सबरीमाला सोना चोरी:'मुख्य आरोपी को तंत्रि ने दिया मंदिर में प्रवेश, किसी नेता ने नहीं', मंत्री केबी गणेश बोले - Tantri Gave Potty Access To Sabarimala, Not Any Minister: Transport Minister Kumar

सबरीमाला सोना चोरी:'मुख्य आरोपी को तंत्रि ने दिया मंदिर में प्रवेश, किसी नेता ने नहीं', मंत्री केबी गणेश बोले - Tantri Gave Potty Access To Sabarimala, Not Any Minister: Transport Minister Kumar

केरल परिवहन मंत्री केबी गणेश कुमार ने कहा कि सबरीमाला में सोने की चोरी के मामले के मुख्य आरोपी उन्निकृष्णन पोट्टी को मंदिर में प्रवेश तंत्रि (मुख्य पुरोहित) ने दिया, किसी मंत्री ने नहीं। उन्होंने यह बात तिरुवनंतपुरम के पालयम में शहीद स्मारक में कही। यहां वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन की और राज्य की वित्तीय मदद रोकने का आरोप लगाया।  और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

चोर को तंत्रि ने प्रवेश दिया, मंत्री ने नहीं: गणेश कुमार
गणेश कुमार ने कहा कि स्थानीय निकाय चुनावों के दौरान कांग्रेस का दावा था कि पोट्टी को कुछ मंत्रियों और देवस्वोम बोर्ड (टीडीबी) के सदस्यों ने सबरीमाला जाने की अनुमति दी। उन्होंने कहा, पोट्टी को तंत्रि ने प्रवेश दिया, मंत्री ने नहीं। इसके लिए उन्होंने मुख्य पुरोहित कंदरारु राजीवरु की गिरफ्तारी का हवाला दिया। कुमार ने बताया कि यह निष्कर्ष केरल हाई कोर्ट की ओर से नियुक्त विशेष जांच टीम ने निकाला है।  विज्ञापन विज्ञापन

ये भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल में दो लोगों की मौत, परिजनों का आरोप- एसआईआर की प्रक्रिया की वजह गई जान

'कोर्ट की निगरानी में चल रही जांच'
उन्होंने कहा कि अन्य मामलों की तरह जहां एफआईआर दर्ज होने के बाद आरोपपत्र दाखिल किया जाता है, वहां यह प्रक्रिया होती है, लेकिन सबरीमाला मामले में कोर्ट नियमित रूप से जांच की प्रगति की निगरानी कर रही है। कुमार ने कहा, जब हम कहते हैं कि चोर पोट्टी को तंत्रि सबरीमाला लाया, तो कुछ लोग इस बात को नहीं मानते। वे केवल उन लोगों को आरोपी बनते देखना चाहते हैं जिन्हें वे निशाना बना रहे हैं। 

'यूडीएफ और भाजपा ने जनता को गुमराह किया'
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार या मुख्यमंत्री जांच को प्रभावित नहीं कर सकते। अगर सबरीमाला में कोई अनियमितता हुई, तो वह (अनियमितता) कोर्ट में सामने आएगी और आरोपी को सजा दी जाएगी। कुमार ने कहा कि चुनाव के दौरान उन्होंने पूरे राज्य का दौरा किया और देखा कि भाजपा और कांग्रेस का केवल एक ही मुद्दा था-सबरीमाला। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, यह स्पष्ट हो रहा है कि मंदिर से सोना किसने चुराया। कुमार ने कहा, यूडीएफ और भाजपा को केरल के लोगों से माफी मांगनी चाहिए कि उन्होंने चुनाव के दौरान उन्हें गुमराह किया। 






 

View Original Source