Tariffs:ईरान के व्यापारिक साझेदारों पर Us के 25% टैरिफ, भारत पर कितना होगा असर; सरकारी सूत्रों ने क्या कहा? - Us 25 Percent Tariff On Iran Trade Minimal Impact On India: Govt Sources

Tariffs:ईरान के व्यापारिक साझेदारों पर Us के 25% टैरिफ, भारत पर कितना होगा असर; सरकारी सूत्रों ने क्या कहा? - Us 25 Percent Tariff On Iran Trade Minimal Impact On India: Govt Sources

अमेरिका ने ईरान के व्यापारिक साझेदारों पर 25 फीसदी टैरिफ की घोषणा की है। लेकिन इसका भारत पर बहुत कम असर होने की संभावना है। ईरान भारत के लिए दुनिया के शीर्ष 50 व्यापारिक साझेदारों में भी शामिल नहीं है। सरकारी सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

सूत्रों ने बताया कि पिछले साल भारत और ईरान के बीच कुल व्यापार 1.6 अरब डॉलर का था, जो भारत के कुल व्यापार का लगभग 0.15 फीसदी है। बाहरी आर्थिक परिस्थितियों को देखते हुए, मौजूदा वित्तीय वर्ष में भारत और ईरान के बीच व्यापार और घटने की उम्मीद है। विज्ञापन विज्ञापन

ये भी पढ़ें: ट्रंप की धमकियों के खिलाफ एकजुट हुए दुनिया के दिग्गज बैंकर्स, जेरोम पॉवेल को मिला इन देशों का साथ

उन्होंने बताया कि 2024 में ईरान का कुल आयात लगभग 68 अरब डॉलर था, जिसमें उसके मुख्य आयातक साझेदार संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) (21 अरब डॉलर- 30 फीसदी), चीन (17 अरब डॉलर- 26 फीसदी), तुर्किये (11 अरब डॉलर-16 फीसदी) और यूरोपीय संघ (छह अरब डॉलर-  9 फीसदी) थे। भारत का हिस्सा केवल 1.2 अरब डॉलर (2.3%) है। 

विज्ञापन विज्ञापन सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।   रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP

View Original Source