Team India का अभेद किला है इंदौर का होल्कर स्टेडियम, यहां बड़ी-बड़ी टीमों को धूल चटा चुका है भारत
क्रिकेट खेल समाचार Team India का अभेद किला है इंदौर का होल्कर स्टेडियम, यहां बड़ी-बड़ी टीमों को धूल चटा चुका है भारत
Team India ODI Records at Indore: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा और आखिरी वनडे मैच 18 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा. चलिए जानते हैं कि इंदौर में टीम इंडिया का वनडे रिकॉर्ड कैसा है.
Written byRoshni Singh
Team India ODI Records at Indore: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा और आखिरी वनडे मैच 18 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा. चलिए जानते हैं कि इंदौर में टीम इंडिया का वनडे रिकॉर्ड कैसा है.
Roshni Singh 15 Jan 2026 17:34 IST
Follow Us
New Update/newsnation/media/media_files/2026/01/15/team-india-bcci-2026-01-15-17-09-56.jpg)
Team India ODI Records at Indore BCCI Photograph: (X/BCCI)
Team India ODI Records at Indore: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच तीसरा और आखिरी वनडे मैच 18 जनवरी को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा. 3 वनडे मैचों की यह सीरीज 1-1 की बराबरी पर खड़ा है. पहला मैच टीम इंडिया ने जीता था. जबकि दूसरे मैच में न्यूजीलैंड ने बाजी मारी थी. अब तीसरा मैच निर्णायक होगा, जो जीतेगा वो सीरीज अपने नाम करेगा, तो चलिए जानते हैं कि इंदौर के होल्कर स्टेडियम में इंडिया का वनडे रिकॉर्ड कैसा है.
Advertisment
इंदौर में एक भी वनडे मैच नहीं हारी है टीम इंडिया
इंदौर के होल्कर स्टेडियम में टीम इंडिया ने अब तक 7 वनडे मैच खेला है. हैरान करने वाली बात यह है कि इस मैदान पर अब तक कोई टीम भारत को हरा नहीं पाई है. इन 7 मैचों में टीम इंडिया ने जीत हासिल किया है. इस मैदान पर भारत ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज के अलावा न्यूजीलैंड को भी मात दे चुका है.
साल 2006 में पहले वनडे मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दी थी 7 विकेट से मात
इंदौर के होल्कर स्टेडियम में पहला वनडे मैच साल 2006 में खेला गया था. तब भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया था. इसके बाद साल 2008 में भी भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 54 रनों से जीत हासिल किया था. इसके बाद साल 2011 में टीम इंडिया ने यहां वेस्टइंडीज को 153 रनों के बड़े अंतर से हराया था.
टीम इंडिया ने साल 2015 में होल्कर स्टेडियम में साउथ अफ्रीका को वनडे में 22 रनों से हराया था. इसके बाद साल 2017 में भारत ने वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैदान पर 5 विकेट से जीत दर्ज किया था. इसके बाद साल 2023 में टीम इंडिया ने इंदौर में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दोनों टीमों को हराया था.
न्यूजीलैंड को भी इंदौर में हरा चुका है भारत
24 जनवरी 2023 को इंदौर में खेले गए वनडे मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 90 रनों से शिकस्त दिया था. इसके बाद सितंबर 2023 में भारतीय टीम ने इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया को 99 रनों से हराया था. ऐसे में टीम इंडिया तीसरा मैच जीतकर अपने इस शानदार रिकॉर्ड को बरकरार रखना चाहेगी.
यह भी पढ़ें: ICC ने मिचेल स्टार्क को दिया बड़ा अवॉर्ड, इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज में किया था कमाल
India vs New Zealand
Read More
हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!
विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनेंअब सदस्यता लें
Read the Next Article