Tehri Accident:कांडीखाल के पास हादसा, कार खाई में गिरी, यूपी के चालक की मौके पर मौत - Tehri Accident News Car Falls Into Gorge Near Kandikhal Up Driver Dies On Spot

Tehri Accident:कांडीखाल के पास हादसा, कार खाई में गिरी, यूपी के चालक की मौके पर मौत - Tehri Accident News Car Falls Into Gorge Near Kandikhal Up Driver Dies On Spot

विस्तार Follow Us

कैंपटी-युमना पुल सड़क पर कांडीखाल के समीप एक कार के दुर्घटना ग्रस्त होने से कार चालक की मौत हो गई है। पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मसूरी भिजवाया।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

कैंपटी थानाध्यक्ष योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि रविवार दोपहर करीब 12:35 बजे कैंपटी थाने को सूचना मिली कि कैंपटी से करीब छह किलोमीटर दूर कांडीखाल के पास एक कार करीब 200 मीटर नीचे खाई में गिरी है। सूचना पर थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची। कार के पास एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा मिला। मृतक की पहचान सनी (35) निवासी कांधला शामली उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। विज्ञापन विज्ञापन

Accident: हरिद्वार–लक्सर मार्ग पर हादसा, कार और ई-रिक्शा की हुई टक्कर, तीन लोगों की मौत, चार गंभीर

थानाध्यक्ष रावत ने बताया पूछताछ में कार स्वामी पीयूष जैन ने बताया कि सनी कार चालक था। शनिवार रात को कार चालक सहित सभी छह लोग कैंपटी में एक होटल में रुके थे। चालक सनी खाना खाने के बाद रात करीब 11 बजे कार में सोने चला गया। बताया कि रात एक बजे तक कार होटल के बाहर ही खड़ी थी। सुबह सात बजे कार होटल के बाहर नहीं दिखाई दी। जिसके बाद चालक और कार की आसपास खोजबीन की गई,लेकिन कार कई दिखाई नहीं दी। साथ आए लोगों से पूछताछ की जा रही है। मृतक के परिजनों को सूचना भेज दी गई है।

View Original Source