दंतेवाड़ा में हादसा:कटेकल्याण में तहसीलदार की गाड़ी डिवाइडर से टकराई, नशे में मिले चालक-प्यून - Tehsildar Vehicle Collides With Divider In Dantewada
विस्तार Follow Us
दंतेवाड़ा जिले के कटेकल्याण में पदस्थ एक महिला तहसीलदार की शासकीय वाहन तेज रफ्तार के कारण सोमवार रात अंबेडकर पार्क के पास सड़क किनारे डिवाइडर से जा टकराई। गनीमत रही कि हादसे के समय तहसीलदार आशा मौर्य वाहन में मौजूद नहीं थीं। वाहन चालक और एक प्यून, जो नशे की हालत में पाए गए, ने शराब पीकर गाड़ी चलाने की बात स्वीकार की है।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
घटना सोमवार रात की बताई जा रही है, जब एक तेज रफ्तार वाहन अंबेडकर पार्क के पास अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा भिड़ा। आसपास के लोगों की सूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो उन्होंने पाया कि वाहन पर तहसीलदार का स्टीकर लगा हुआ था। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें तहसीलदार आशा मौर्य के बजाय वाहन चालक और एक प्यून सवार मिले।
विज्ञापन
विज्ञापन
पूछताछ के दौरान प्यून ने बताया कि तहसीलदार आशा मौर्य किसी अन्य वाहन से चली गई थीं, जबकि वे और चालक बस स्टैंड के पास महुआ शराब का सेवन कर रहे थे। शराब के नशे में होने के कारण चालक का गाड़ी पर से नियंत्रण हट गया और यह हादसा हो गया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों व्यक्तियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस मामले की तह तक जाने के लिए आगे की जांच में जुटी है। इस घटना से शासकीय वाहनों के दुरुपयोग और नशे में वाहन चलाने के गंभीर मामलों पर फिर से सवाल खड़े हो गए हैं।