Telangana:बीआरएस से निलंबन के बाद नई पार्टी बनाएगी के कविता, चुनावी रणनीति पर प्रशांत किशोर से बातचीत - Telangana Politics Kcr Daughter K Kavitha In Talks With Prashant Kishor To Launch New Political Party

Telangana:बीआरएस से निलंबन के बाद नई पार्टी बनाएगी के कविता, चुनावी रणनीति पर प्रशांत किशोर से बातचीत - Telangana Politics Kcr Daughter K Kavitha In Talks With Prashant Kishor To Launch New Political Party

विस्तार Follow Us

तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) की बेटी कलवकुंतला कविता जल्द ही अपनी नई राजनीतिक पार्टी शुरू कर सकती हैं। सूत्रों ने सोमवार को बताया कि इसके लिए कविता ने मशहूर चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर से बातचीत की है।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

प्रशांत किशोर के साथ रणनीति पर मंथन
सूत्रों के मुताबिक, प्रशांत किशोर हाल ही में पांच दिनों के लिए हैदराबाद आए थे। इस दौरान कविता ने उनसे मुलाकात की। दोनों के बीच नई पार्टी की शुरुआत और तेलंगाना में इसके लिए राजनीतिक जगह बनाने जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई। कविता फिलहाल सांस्कृतिक संगठन 'तेलंगाना जागृति' की अध्यक्ष हैं और इसी बैनर तले सक्रिय हैं। विज्ञापन विज्ञापन

ये भी पढ़ें:  SC: 'क्या टूटने तक जेल में रखना चाहते हैं', पूर्व SIB चीफ को लंबे समय तक कैद में रखने पर भड़का सुप्रीम कोर्ट

बीआरएस से क्यों हुईं अलग?
कविता को सितंबर 2025 में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) से सस्पेंड कर दिया गया था। उन्होंने अपने चचेरे भाइयों टी. हरीश राव और जे. संतोष कुमार पर आरोप लगाया था कि कालेश्वरम लिफ्ट सिंचाई प्रोजेक्ट को लेकर उन्होंने केसीआर की छवि खराब की। इसके बाद कविता ने विधान परिषद से इस्तीफा दे दिया था, जिसे इस महीने की शुरुआत में अध्यक्ष गुथा सुखेन्द्र रेड्डी ने स्वीकार कर लिया था।

एक दिन मुख्यमंत्री बनूंगी
कविता ने एलान किया है कि उनका नया राजनीतिक मंच अगले विधानसभा चुनाव लड़ेगा। पिछले साल दिसंबर में उन्होंने कहा था कि वह एक दिन मुख्यमंत्री बनेंगी। उन्होंने बीआरएस और कांग्रेस दोनों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। कविता ने कहा कि वह 2014 के बाद से हुए सभी अन्यायों की जांच कराएंगी।

पिता की पार्टी पर तीखा हमला
इस महीने की शुरुआत में कविता ने अपने पिता की पार्टी बीआरएस पर तीखा हमला बोला था। उन्होंने बीआरएस के संविधान को मजाक बताया और कहा कि पिछली सरकार के दौरान हुए कुछ अलोकप्रिय फैसलों में उनकी कोई भागीदारी नहीं थी।

ये भी पढ़ें:  Revanth Reddy: अमेरिका की हावार्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ेंगे तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी, करेंगे ये विशेष कोर्स

क्या बोली के कविता?
वहीं इसको लेकर कलवकुंतला कविता ने कहा कि वह तेलंगाना में एक राजनीतिक पार्टी बनाएंगी। तेलंगाना जागृति की अध्यक्ष ने कहा कि यह एक राजनीतिक पार्टी के रूप में उभरेगी और अगले विधानसभा चुनाव लड़ेगी। उन्होंने सितंबर 2025 में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) से इस्तीफा देने के चार महीने बाद यह घोषणा की।

अन्य वीडियो-
विज्ञापन विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking reports from India News and more news in Hindi.

View Original Source