Thalapathy Vijay:पोंगल का हवाला देकर विजय ने मांगी दूसरी तारीख, करूर भगदड़ मामले में फिर पूछताछ करेगी सीबीआई - Cbi Calls Vijay Thalapathy For Second Round Of Questioning In Karur Stampede Case
विस्तार Follow Us
कल यानी 12 जनवरी को करीब छह घंटे तक सीबीआई ने विजय थलापति से करूर भगदड़ मामले में पूछताछ की। इस मामले में अब उनसे दोबारा सीबीआई पूछताछ करेगी। यह पूछताछ 19 जनवरी को की जाएगी।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
एक्टर ने मांगी दूसरी तारीख
पीटीआई की खबर के अनुसार सीबीआई ने करूर भगदड़ मामले में टीवीके पार्टी चीफ और एक्टर विजय को दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया है। यह पूछताछ 19 जनवरी को होगी। विजय से सोमवार को सीबीआई हेडक्वार्टर में छह घंटे तक पूछताछ की गई थी। इसके बाद उन्हें फिर से आने के लिए कहा गया था। लेकिन एक्टर ने पोंगल त्योहार का हवाला देते हुए दूसरी तारीख मांगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इन लोगों से भी होगी पूछताछ
सीबीआई ने सोमवार को करूर भगदड़ मामले में तमिलनाडु के पूर्व एडीजी एस डेविडसन देवाशीर्वादम से भी पूछताछ की। साथ ही इस मामले में टीवीके पार्टी के कई पदाधिकारियों, विजय के ड्राइवर और कुछ पुलिस अधिकारियों से पूछताछ की गई है।
ये खबर भी पढ़ें: 'जन नायकन' विवाद के बीच विजय की 'थेरी' की भी टली री-रिलीज, मेकर्स ने बताया किस वजह से लिया गया फैसला?
क्या है करूर भगदड़ मामला?
यह मामला 27 सितंबर 2025 का है, जब तमिलनाडु के करूर में विजय की पार्टी टीवीके की एक जनसभा में भगदड़ मच गई थी। इस भगदड़ में कई लोग मारे गए, कई लोग घायल हुए। भगदड़ में कम से कम 41 लोगों की जान गई और 110 से अधिक लोग घायल हो गए थे। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई ने एक एआईटी बनाई और यह मामला अपने हाथ में ले लिया था।
करूर भगदड़ के बाद विजय ने लोगों से माफी मांगी थी
करूर भगदड़ मामले के अगले दिन विजय ने सोशल मीडिया के जरिए माफी भी मांगी थी। भगदड़ में मारे गए लाेगों के लिए संवेदनाएं प्रकट की थीं। लेकिन विजय की इस बात के लिए भी जमकर आलोचना की गई। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने उन्हें करूर भगदड़ का जिम्मेदार माना था।
विज्ञापन
विज्ञापन