The Car, Which Was Brought To Be Given As A Gift At The Sister's Wedding, Crashed Into A Dcm (truck), Leaving Three Seriously Injured - Barabanki News

The Car, Which Was Brought To Be Given As A Gift At The Sister's Wedding, Crashed Into A Dcm (truck), Leaving Three Seriously Injured - Barabanki News

रामनगर। बहन की शादी में देने के लिए खरीदी गई कार हादसे का शिकार हो गई। दुल्हन के भाई समेत तीन लोग घायल हुए। घायल गोंडा जिले के कटरा के निवासी हैं। और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
बाराबंकी-बहराइच हाइवे पर स्थानीय कस्बे के निकट भवानी पैलेस के पास बुधवार की रात करीब साढ़े आठ बजे एक्सयूवी कार डीसीएम में पीछे से जा घुसी। हादसे के बाद हाईवे पर करीब एक घंटा तक जाम लगा रहा। पुलिस ने पहुंचकर वाहन को हटवाकर रास्ता साफ कराया।
पुलिस के अनुसार एक्सयूवी कार लखनऊ से गोंडा की ओर से जा रही थी। तभी डीसीएम अचानक मुड़ गई और कार पीछे से जा घुसी। कार में गोंडा जिले के कटरा बाजार थाना क्षेत्र के रायपुर निवासी दीप नारायण (30) जगत नारायण तिवारी (28) व रमाकांत (25) गंभीर घायल हो गए। तीनों को सीएचसी रामनगर से जिला अस्पताल भेजा गया। एसएचओ अनिल कुमार पाण्डेय ने बताया कि दीप नारायण अपनी बहन की शादी के लिए नई कार लेकर लखनऊ से गोंडा जा रहे थे। तभी डीसीएम में भिड़ंत हो गई। विज्ञापन विज्ञापन

View Original Source