The Cold Continues, The Cold Is Suffocating - Gurugram News
मिलेनियम सिटी पर धुंध और धुएं का राज, जनजीवन अस्त व्यस्त
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
नंबर गेम - 05 डिग्री से नीचे गिरा पारा
संवाद न्यूज एजेंसी
गुरुग्राम। मिलेनियम सिटी में जहां एक ओर पारा आए दिन लुढ़क रहा है वहीं, दूसरी ओर प्रदूषण का कहर जारी है। शहर के लोगों पर धुंध और धुएं के कारण दोहरी मार पड़ रही है। रविवार को कोहरे और शीतलहर के कारण शहर में जीवन अस्त व्यस्त हो गया। मौसम विभाग के अनुसार, मिलेनियम सिटी का अधिकतम तापमान 20.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, न्यूनतम तापमान 4.8 दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान में लगभग 1.2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। वहीं, न्यूनतम तापमान में माइनस 2.6 की गिरावट दर्ज की गई। शहर में सुबह दस बजे धूप निकलने के बाद लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिली। धूप निकलने के बाद लोग पार्क में टहलते हुए नजर आए।
मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिन तक कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। कोहरे के साथ न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा सकती है। ठंड के बढ़ते असर के कारण लोग दिन में भी गर्म कपड़े व अलाव का सहारा लेते हुए देखे गए। तापमान के साथ ही शहर में प्रदूषण के कारण भी लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
गुरुग्राम में हवा की गुणवत्ता एक बार फिर गंभीर श्रेणी में पहुंच गई है। प्रदूषण के कारण लोगों के स्वास्थ्य पर खराब असर पड़ रहा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, गुरुग्राम का वायु गुणवत्ता सूचकांक 280 दर्ज किया गया। वहीं, मानेसर का वायु गुणवत्ता सूचकांक 160 दर्ज किया गया। दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में गुरुग्राम तीसरा सबसे प्रदूषित शहर रहा।
दिल्ली-291
गाजियाबाद-283
गुरुग्राम-280
नोएडा-260
फरीदाबाद-246