The Holy Festival Of Makar Sankranti Was Celebrated In Santoshgarh. - Una News
गुरु रविदास की अमृतवाणी से संगत को किया निहाल
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
संवाद न्यूज़ एजेंसी
संतोषगढ़ (ऊना)। नगर परिषद स्थित गुरु रविदास मंदिर संतोषगढ़ में मकर संक्रांति का पर्व श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर परिसर में एकत्रित हुए और गुरु रविदास की शिक्षाओं को स्मरण किया। कार्यक्रम का शुभारंभ तपस्थान श्री खुरालगढ़ साहिब से मुख्य बाबा केवल सिंह के सान्निध्य में हुआ। उनके साथ बलजिंद्र सिंह, दीपक सिंह और बाबा नरेश सिंह के जत्थे ने कीर्तन प्रस्तुत कर संगत को निहाल किया। कीर्तन के दौरान गुरु रविदास की अमृतवाणी से सभी भक्तों का मन मंत्रमुग्ध रहा। कार्यक्रम में पहुंचे संत समुदाय ने गुरु की शिक्षाओं का पालन करने का संकल्प भी लिया। इस अवसर पर मंदिर कमेटी की ओर से संत महापुरुषों और गणमान्य अतिथियों का सम्मान भी किया गया।
गुरु रविदास जोड़ मेला कमेटी के चेयरमैन बलवंत सिंह ने कहा कि गुरु रविदास मंदिर कमेटी की ओर से किए जा रहे सामाजिक और धार्मिक कार्य समाज में आपसी भाईचारे और समरसता को मजबूत करते हैं। कार्यक्रम के सफल आयोजन में मंदिर कमेटी के प्रधान कुलविंदर, सचिव मनोहर भीसी, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार, बलराम महे, सुरजीत सिंह, राज कुमार, बचन चंद पटेल, सुलिंदर, नरेश कुमार, तवीन, आशु, महादेव और अन्य पदाधिकारियों व सदस्यों का विशेष योगदान रहा। अंत में अरदास के बाद संगत में प्रसाद वितरित किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन