The Lamridhar-chaund Jaspur Road Should Be Named After Martyr Vinod Singh Bhandari. - Tehri News - Tehri News:शहीद विनोद सिंह भंडारी के नाम हो लामरीधार-चौंड जसपुर मार्ग
नई टिहरी। कलेक्ट्रेट में आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम में लोगों की खूब भीड़ उमड़ी। सीडीओ वरुणा अग्रवाल ने अधिकतर शिकायतों का निस्तारण कर अन्य संबंधित विभागीय अधिकारियों को अग्रसारित कर जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
जनता मिलन कार्यक्रम में पहुंची चौंड-जसपुर की प्रधान पुष्पा ने लामरीधार-अंजनीसैंण मोटर मार्ग से क्षतिग्रस्त पेयजल स्रोत और पेयजल लाइनों की मरम्मत करने की मांग की। मंदार के जिला पंचायत सदस्य विजयपाल सिंह रावत ने स्यूरी गांव में पेयजल की किल्लत के चलते बरसाती जल संरक्षण टैंक निर्माण करने और जीर्णशीर्ण हुए राजकीय प्राथमिक स्कूल मंदार को निष्प्रयोज्य घोषित कर नया भवन बनाने की मांग की। सीडीओ ने सभी अधिकारियों को शिकायत करने वालों के साथ वार्ता कर समाधान कर अवगत कराने के निर्देश दिए। इस मौके पर एडीएम एके सिंह, सीएमओ डॉ. श्याम विजय और प्रभारी अधिकारी पुनर्वास स्नेहिल कुंवर सिंह आदि मौजूद थे। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन