The Md Of The Committee Accused Him Of Not Paying The Shop Rent - Roorkee News

The Md Of The Committee Accused Him Of Not Paying The Shop Rent - Roorkee News

बहुउद्देशीय सहकारी समिति झबरेड़ा के कर्मचारियों ने दुकानदारों पर समिति की दुकानों का छह साल का किराया न देने व खाली न करने का आरोप लगाया है। इसकी शिकायत समिति के एमडी ने विभागीय उच्चाधिकारियों व जिलाधिकारी से की है। और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं



झबरेड़ा में बहुउद्देशीय किसान सहकारी समिति का कार्यालय नगर क्षेत्र के बाजार वाले क्षेत्र में स्थित था। कार्यालय परिसर में ही किसानों को खाद व कीटनाशक दवाएं देने के लिए गोदाम भी बना हुआ था। बाजार से होकर खाद लाने वाले ट्रकों को भीड़ की वजह से गोदाम तक पहुंचना मुश्किल हो रहा था। विज्ञापन विज्ञापन

समस्या को देखते हुए फिलहाल समिति का कार्यालय गुरुकुल मार्ग पर बना दिया गया है। अब समिति कार्यालय की पुरानी बिल्डिंग को तोड़कर कॉम्प्लेक्स बनाने की प्रक्रिया शुरू की गई है। समिति कार्यालय के मुख्य द्वार पर दस दुकानें भी बनी हुई है। समिति के एमडी तलवार सिंह ने बताया कि दुकानों को तोड़कर ही दो मंजिला कॉम्प्लेक्स बनाया जाएगा जिससे समिति की आमदनी बढ़ जाएगी। दसका लाभ विभाग व किसानों को पहुंचेगा। दुकानदार मनमानी कर न तो छह साल से किराया दे रहे हैं और न ही दुकानें खाली कर रहे है। समिति के एमडी तलवार सिंह का कहना है कि इस मामले में जिलाधिकारी व सहकारिता विभाग को शिकायतपत्र दिया गया है।

View Original Source