The Minor Student Was Taken To A Room And Subjected To Obscene Acts. - Etah News

The Minor Student Was Taken To A Room And Subjected To Obscene Acts. - Etah News

एटा। नाबालिग छात्रा को कमरे में ले जाकर अश्लील हरकत और छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। पीड़िता के पिता ने कोतवाली नगर में 2 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

शहर के एक मोहल्ला निवासी व्यक्ति ने कोतवाली नगर में अभिषेक सक्सेना व उसके अज्ञात परिजन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें लिखा है कि 12 वर्षीय बेटी 10 दिसंबर को विद्यालय जा रही थी। आरोपी अभिषेक ने उसका पीछा किया और बाइक पर जबरन बिठाकर मंडी के सामने स्थित काशीराम कॉलोनी में ले गया। वहां कमरे में ले जाकर दरवाजा बंद किया और अश्लील हरकतें करते हुए छेड़छाड़ करने लगा। बेटी ने विरोध किया तो आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी। इसकी वजह से वह चुप रही। विज्ञापन विज्ञापन

घर आकर पुत्री ने अपनी मां को इस बारे में बताया। जब मां और बेटी आरोपी के घर शिकायत करने पहुंचे तो आरोपियों ने गाली-गलौज की। विरोध पर पीटने लगे। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर आ गए। यह देख आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए घर के अंदर चले गए और दरवाजा बंद कर लिया। सीओ सिटी राजेश सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।

View Original Source