The Miscreant Stole The Bag From The Youth - Lucknow News
लखनऊ। कृष्णानगर इलाके में बदमाश ने बलिया के सुबोध का बैग लूट गया। पीड़ित ने ऑनलाइन लूट की रिपोर्ट दर्ज कराई है। मूलरूप से बलिया सिकंदरपुर निवासी सुबोध सांकृत्या के मुताबिक वह बलिया से तीन जनवरी की शाम लखनऊ पहुंचे। दिल्ली के लिए बस पकड़ने वह बाराबिरवां नहर चौराहे से ट्रांसपोर्ट नगर जा रहे थे। इस दौरान एक बदमाश उनका काले रंग का बैग लूटकर भाग निकला। उसमें लैपटॉप, मोबाइल व अन्य सामान था। पीड़ित ने सात जनवरी को कृष्णानगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। है। इंस्पेक्टर कृष्णानगर पीके सिंह का कहना है कि सीसीटीवी कैमरों की मदद से लुटेरे की तलाश में लगी है।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं