The Muzaffargarh Community Celebrated Its 20th Family Reunion. - Rohtak News
रोहतक। जिला मुज्जफरगढ़ सभा का पारिवारिक मिलन समारोह रविवार को निजी होटल में मनाया गया। मुख्य अतिथि चंद्रकला बावेजा रही। कार्यक्रम हवन से शुरू हुआ। भजन, गीत, संगीत, हास्य चुटकले, प्रश्नोतरी, म्युजिकल चेयर और लक्की ड्रा जैसे गेम खेले गए। बच्चों, युवाओं, पुरुष, महिला, वरिष्ठ सदस्य के लिए अलग-अलग गेम प्रस्तुत किए गए। हर गेम के विजेताओं को पुरस्कार दिए गए। कार्यक्रम में झज्जर से कोट अद्दू बिरादरी के सदस्यों ने भाग लिया। महासचिव दया प्रकाश अरोड़ा ने कहा कि यह सभा सन 1947 से अपने सदस्यों के सुख-दुख में सहयोग कर रही है। संवाद
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं