The Number Of Patients With Cough And Fever Increased In The Opd, And The Full Medicine Was Not Available. - Karnal News
पानीपत। सर्दी के मौसम में जिला नागरिक अस्पताल की ओपीडी बढ़ गई है। इसमें खांसी और बुखार के साथ सांस के मरीज बढ़ गए हैं। सोमवार को ओपीडी में करीब 1850 मरीज पहुंचे। ऐसे में मरीजों का पूरा दिन जमघट लगा। मरीजों को चिकित्सकों के पास भी आधे घंटे तक इंतजार करना पड़ा। वहीं अस्पताल के स्टोर से सभी दवा नहीं मिल पाई। मरीजों को बाहर से दवा लेनी पड़ी।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
जिला नागरिक अस्पताल में सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे ही मरीज पहुंचना शुरू हो गए। पंजीकरण कराने के लिए नौ बजे ही लंबी लाइन लग गई। लोग पंजीकरण के बाद चिकित्सक के पास पहुंचे। यहां भी लंबी लाइन लग गई। दिन चढ़ने के साथ लाइन भी लंबी होती चली गई। ऐसे में बैठने के प्रबंध भी कम पड़ गए। मरीज लाइन में ही बैठ गए। मरीज दवा लेने के लिए भी लाइन में लगे रहे। राजीव कॉलोनी के प्रकाश और अजमेर ने बताया कि उनको दो दिन से बुखार आ रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
वे सोमवार सुबह अस्पताल में पहुंचे थे। उनको दो घंटे में दवा मिली। अस्पताल के स्टोर पर भी सभी दवा नहीं मिली हैं। उनको बाहर से दो दवा लेनी पड़ी। विकास नगर की रजनी ने बताया कि रविवार को ओपीडी बंद रहने के चलते सोमवार को अधिक भीड़ रही। पंजीकरण कराने से लेकर चिकित्सक से जांच कराने और दवा लेने में ही तीन घंटे का समय लग गया। अस्पताल में हीटर चलने से सर्दी में कुछ राहत मिली, लेकिन बाहर आते ही ठंड में परेशानी बढ़ गई।