The One Who Is Always In The Government Is Happy... - Hamirpur News

The One Who Is Always In The Government Is Happy... - Hamirpur News

मौदहा(हमीरपुर)। गुसियारी गांव में शाह निजामुद्दीन छोटे मियां के उर्स के अवसर पर नातिया मुशायरे का आयोजन किया गया। मुशायरे की सदारत ज़मीर उद्दीन अहमद ज़मीर मियां ने की, जबकि संचालन शायर इनायत मोईन चिश्ती ने किया। मसीह निज़ामी ने शेर पढ़ा जिक्र सरकार में हर वक़्त जो रहता हो मगन.. पर खूब तालियां बजवाई। और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

कार्यक्रम में मौदहा व कानपुर से आए शायरों ने शिरकत कर नातिया कलाम पेश किया। यावर मौध्वी के शेर...नबी के इश्क़ ने अंदाज वो दिया यावर, बिलाल ने जो कही वो अजान खुशबू दे को श्रोताओं ने काफी सराहा। कानपुर से आए शायर शादाब रजा ने अपने कलाम से माहौल में रूहानियत घोल दी। उनके शेर.. हश्र के रोज़ फरिश्तों से कहेंगे आका, कोई दामन में छिपा है तो छिपा रहने दो पर श्रोताओं ने खूब तालियां बजाई। विज्ञापन विज्ञापन
संचालन कर रहे इनायत मोईन चिश्ती ने भी कलाम पेश करते हुए पढ़ा हम तबाही की दहलीज पर थे खड़े को भी खूब सराहा गया। हाफिज हसरत का शेर उनकी चौखट हो तो सवाली भी बड़ा होता है पढ़ा। कार्यक्रम के अंत में उर्स कमेटी की ओर से सभी श्रोताओं व शायरों का आभार व्यक्त किया गया।

View Original Source