सुखवंत आत्महत्या प्रकरण :एसआईटी ने गांव पैगा पहुंचकर परिजनों के दोबारा बयान दर्ज किए - The Sit Team Reached Paiga Village And Recorded The Statements Of The Family Members Again
विस्तार Follow Us
काशीपुर के किसान सुखवंत सिंह आत्महत्या प्रकरण की जांच के लिए एसआईटी की टीम मृतक के घर ग्राम पैगा पहुंची। चंपावत के एसपी अजय गणपति के नेतृत्व में पहुंची टीम ने दोबारा परिजनों के अलग-अलग विस्तृत बयान दर्ज किए। इस दौरान किसी को भी परिजनों से मिलने नहीं दिया गया। इससे पहले शनिवार को भी टीम ने परिवार के हर सदस्य का बयान दर्ज किया था।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
आईटीआई थाना क्षेत्र के ग्राम पैगा निवासी किसान सुखवंत सिंह आत्महत्या प्रकरण की जांच के लिए रविवार की सुबह 11 बजे एसआईटी टीम का काफिला जैसे ही गांव पहुंचा लोगों में हलचल मच गई। एसपी चंपावत अजय गणपति, सीओ टनकपुर वंदना वर्मा, इंस्पेक्टर दीवान सिंह बिष्ट, चंपावत एसआई मनीष खत्री मृतक सुखवंत के घर पहुंचे। परिजनों से घटनाक्रम से जुड़े हर पहलू पर सवाल किए और यह जानने का प्रयास किया कि सुखवंत सिंह किन परिस्थितियों से गुजर रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं बीते शनिवार को पुलिस महानिरीक्षक एसटीएफ नीलेश आनंद भरणे टीम के साथ काठगोदाम पहुंचे थे और होटल का निरीक्षण कर आवश्यक साक्ष्य जुटाए थे। इसके बाद काशीपुर पहुंचकर परिजनों के बयान लिए थे। सुखवंत सिंह ने 10-11 जनवरी की देर रात नैनीताल जिले के काठगोदाम स्थित एक होटल में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी।