The Stenographer Is Missing; Family Members Suspect Kidnapping. - Madhya Pradesh News
विस्तार Follow Us
टीकमगढ़ जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी कार्यालय में स्टेनो के पद पर पदस्थ प्रदीप चतुर्वेदी के रहस्यमय ढंग से लापता होने का मामला सामने आया है। वे बीती रात करीब 7:45 बजे से लापता हैं, जिससे परिजनों में चिंता और आशंका का माहौल बना हुआ है। परिजनों ने उनके अपहरण की आशंका जताई है, जबकि पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
जानकारी के अनुसार, टीकमगढ़ शहर की गणेशपुरम कॉलोनी निवासी प्रदीप चतुर्वेदी बुधवार की रात खाना खाने के बाद घर से टहलने के लिए निकले थे। उनके पुत्र विवेक चतुर्वेदी ने बताया कि पिता अपनी बाइक चकरा तिगैला क्षेत्र में स्थित समारी पटवारी के घर के पास खड़ी कर पैदल आगे चले गए थे। इसके बाद देर रात तक जब वे घर नहीं लौटे तो परिजनों को चिंता हुई। रात करीब 10 बजे तक इंतजार करने के बाद कोतवाली पुलिस को इसकी सूचना दी गई। परिजनों के अनुसार, कलेक्टरेट के पास लगे सीसीटीवी कैमरों में प्रदीप चतुर्वेदी रात करीब 8:20 बजे जाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद उनका कोई सुराग नहीं लग सका है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि उनका मोबाइल फोन पूरी रात चालू रहा, लेकिन किसी भी कॉल का जवाब नहीं मिला। गुरुवार सुबह 10 बजे तक लगातार फोन लगाने के बावजूद संपर्क नहीं हो सका, जिससे परिजनों की चिंता और बढ़ गई है।
ये भी पढ़ें-MP News: 16 जनवरी को लाड़ली बहनों के खातों में पहुंचेगी 32वीं किश्त, सीएम करेंगे 1836 करोड़ रुपये का अंतरण
परिजन लगातार अनहोनी की आशंका जता रहे
इस मामले में टीकमगढ़ जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह ने बताया कि परिजनों की सूचना पर कोतवाली थाने में गुम इंसान की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस शहर के प्रमुख मार्गों, चौराहों और संभावित इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। साथ ही परिजनों और परिचितों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि फिलहाल किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाजी होगी। हर पहलू से जांच की जा रही है। वहीं, परिजन लगातार अनहोनी की आशंका जता रहे हैं और पुलिस से जल्द से जल्द प्रदीप चतुर्वेदी को सकुशल तलाशने की मांग कर रहे हैं। मामला अब पूरे शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.