Theft In Shaheed Bhagat Singh Colony; Thieves Stole Rs. 5 Lakh In Cash And Jewelry. - Chandigarh News
जलालाबाद। शहीद भगत सिंह कॉलोनी के एक घर में बीती रात चोरों ने धुंध का फायदा उठाकर सेंधमारी की और लाखों रुपये की नकद राशि व कीमती गहने चुरा लिए। घर के मालिक, शकरकंदी चाट की रेहड़ी लगाने वाले कृष्ण कुमार चावला के बेटे जतिन कुमार ने बताया कि चोरी में करीब 5 लाख रुपये की नकदी, 5 तोले चांदी, डेढ़ तोला सोना और दो मोबाइल फोन शामिल हैं। जतिन ने कहा कि चोरी हुई राशि में से 4 लाख रुपये उन्होंने ब्याज पर रखे थे और 70 हजार रुपये कमेटी के थे, जिन्हें लौटाना था।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
जतिन ने बताया कि रात करीब 1 बजे तक सब सामान्य था, लेकिन सुबह उठने पर घर के सभी सदस्य सिर में भारीपन और बेजानपन महसूस कर रहे थे। उनका अंदेशा है कि चोरों ने घर में किसी नशीले पदार्थ का इस्तेमाल किया। चोरों ने छत के रास्ते घर में प्रवेश किया और कमरे की कुंडी तोड़कर बेड व अलमारी में रखी नकदी और जेवरों पर हाथ साफ किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसएचओ अंग्रेज कुमार पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। प्रारंभिक जांच में पता चला कि भारी धुंध का फायदा उठाकर चोरी की गई। पुलिस आसपास के पदचिह्न और अन्य सबूतों के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी है। मोहल्ले के लोग और परिवार का मानना है कि यह कोई जानकार व्यक्ति ही कर सकता है, जिसे घर के हालात और पैसों की पूरी जानकारी थी। संवाद