There Has Been A Fight In My Brother's Party...i Am Standing At The Intersection. - Etawah News
इटावा। बीटू भाई जन्मदिन की पार्टी में झगड़ा हो गया है...मैं चंपानेर तिराहे पर खड़ा हूं। यह बात सोमवार शाम को हत्या होने से पहले आर्यन ने अपने हमउम्र चचेरे भाई बीटू से फोन करके कही थी।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
बीटू के अनुसार लगभग पौने छह बजे आर्यन का फोन आया तो वह बहुत घबराया हुआ था। उसने बताया कि पार्टी में एक लड़के से झगड़ा हो गया था। वह वहां से निकल आया है लेकिन आरोपी ने उसे ललकारते हुए चंपानेर तिराहे पर मिलने की बात कही है। कहा कि वह उसी इंतजार कर रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बीटू ने उसे समझाने का प्रयास किया लेकिन गुस्से की वजह वह सुनने को राजी नहीं था और उसने पूरी बिना बात सुने फोन काट दिया। बीटू के अनुसार इसके बाद ही उसका फोन स्विच ऑफ हो गया। लगभग सवा छह बजे पुलिस को सूचना मिली कि चंपानेर तिराहे पर एक किशोर का शव पड़ा है। बीटू से फोन पर हुई बात और पुलिस को मिली सूचना में लगभग आधे घंटे का अंतर है। ऐसे में लगभग आधे घंटे के अंदर आरोपी आर्यन की हत्या करके फरार हो गया।
आर्यन के सीने पर एक जगह छेद मिला है, लेकिन वह प्रथम दृष्टया गोली का नहीं है। जिस तरह से आर्यन के सीने पर हमला किया गया पुलिस को अंदेशा है कि इस हत्या में कोई शातिर भी शामिल हो सकता है।
एसपी देहात ने बताया कि थाना पुलिस के साथ ही एसओ, सर्विलांस की टीम को लगाया गया है। जांच में प्रथम दृष्टया जिन लोगों के नाम सामने आए हैं उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पार्टी में शामिल कई लोगों लड़कों के फोन भी बंद हैं। उन सभी की तलाश के लिए पुलिस दबिश दे रही है।