There Is Nothing In The Country Named After Babur: Praveen Togadia - Barabanki News
फतेहपुर। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के संस्थापक अध्यक्ष प्रवीण भाई तोगड़िया ने बृहस्पतिवार को स्थानीय कस्बे के पटेल तिराहे के निकट आयोजित हिंदू महासम्मेलन में हुंकार भरी। इस अवसर पर उन्होंने अयोध्या में श्रीराम जन्म भूमि पर मंदिर निर्माण के लिए चले लंबे आंदोलन के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की। कहा कि देश में बाबर के नाम का कुछ भी नहीं है।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
तोगड़िया ने अपने संबोधन में कहा कि हिंदुओं ने अपने धर्म के सम्मान के लिए एक लंबा और कठिन संघर्ष किया है। उन्होंने बताया कि इस संघर्ष में साढ़े चार सौ वर्षों की अवधि में लगभग साढ़े तीन लाख लोगों ने अपने प्राणों का बलिदान दिया। इसके बावजूद, आंदोलन कभी थमा नहीं। उन्होंने कहा कि सामूहिक प्रयास का परिणाम है कि भव्य श्रीराम मंदिर का निर्माण हुआ। तोगड़िया ने स्पष्ट किया कि मंदिर निर्माण में किसी एक व्यक्ति या संस्था का पैसा नहीं लगा, बल्कि आठ करोड़ हिंदुओं ने सवा रुपये का अंशदान देकर इस धर्मयुद्ध में हिस्सा लिया। उन्होंने महासम्मेलन के माध्यम से राम मंदिर आंदोलन के ऐतिहासिक महत्व को रेखांकित किया, साथ ही हिंदुओं को एकजुट करने और उनके धार्मिक और सांस्कृतिक गौरव को बनाए रखने के प्रयासों पर भी जोर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
जनसंख्या नियंत्रण कानून बने
तोगड़िया ने कहा कि भारत में हिंदुओं की संख्या घट रही है। हिंदू तब तक सुरक्षित है, जब तक भारत में हिंदू बहुमत है। बहुमत बनाए रखने के लिए जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाना होगा। ऐसा कानून बने जिसके चलते जिनके दो से ज्यादा बच्चे होंगे उनको सरकारी अन्न नहीं, सरकारी स्कूलों में प्रवेश नहीं, सरकारी अस्पतालों से दवा नहीं और वोट देने का अधिकार नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक लाख जगह पर शनिवार और मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ आरंभ कराया जा रहा है। कुछ ही समय में कार्यक्रम को भव्य रूप देकर सौ करोड़ हिंदुओं को जोड़ने का लक्ष्य हासिल कर लिया जाएगा। मौके पर संगठन मंत्री इन्द्रबली, वेग सचान, ललित रस्तोगी, जयशंकर जोशी, शुभम सोनी, गौरव सोनी, सुनिल लोधी, सत्यम जोशी, राजकिशोर यादव व धनीराम गुप्ता आदि मौजूद रहे। संवाद