इंदौर के कनाडि़या क्षेत्र में कार डंपर से टकराई, उज्जैन दर्शन के लिए जा रहे तीन यात्री घायल - Three Pilgrims On Their Way To Ujjain Were Injured When A Car Collided With A Dumper In Indore's Kanadaiya Are

इंदौर के कनाडि़या क्षेत्र में कार डंपर से टकराई,  उज्जैन दर्शन के लिए जा रहे तीन यात्री घायल - Three Pilgrims On Their Way To Ujjain Were Injured When A Car Collided With A Dumper In Indore's Kanadaiya Are

विस्तार Follow Us

इंदौर के कनाड़िया क्षेत्र में रविवार सुबह सड़क हादसा हो गया। उज्जैन जा रहे एक परिवार की कार आगे चल रहे डंपर से टकरा गई। हादसे में तीन लोग घायल हुए है। सभी यात्री महाराष्ट्र के नासिक के है और उज्जैन दर्शन के लिए जा रहे थे।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

 

यह घटना कनाड़िया ब्रिज के पास सुबह करीब छह बजे हुई। एक आयशर वाहन को रास्ता देने के चक्कर में डंपर चालक ने अचानक ब्रेक मार दिए थे, जिसके कारण पीछे से आ रही अर्टिगा कार उसमें जा घुसी। हादसे के बाद डंपर चालक मौके से गाड़ी लेकर भाग निकला।

विज्ञापन विज्ञापन
 

इस दुर्घटना में कार सवार नीलेश वाकले, उनकी पत्नी मेघा और बेटा अंशू घायल हो गए हैं। नीलेश के सिर में चोट आई है और मेघा के हाथ में फ्रैक्चर बताया जा रहा है। कार में सवार उनकी बेटी माही और ड्राइवर हर्षद सुरक्षित हैं। पूरा परिवार महाराष्ट्र के नासिक का रहने वाला है और महाकाल के दर्शन करने के लिए शनिवार रात किराए की कार लेकर निकला था।

पुलिस ने बताया कि सूचना मिलते ही डायल 100 की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। कार चालक हर्षद के मुताबिक, सीट बेल्ट और हादसे के वक्त एयरबैग खुलने की वजह से सबकी जान बच गई। पीछे की सीट पर बैठा परिवार सो रहा था, इसलिए उन्हें संभलने का मौका नहीं मिला। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

 

नीलेश वाकले नासिक में प्रॉपर्टी का काम करते हैं और उनकी पत्नी निजी कंपनी में कार्यरत हैं। कनाड़िया पुलिस ने सड़क से दुर्घटनाग्रस्त वाहन को हटाकर यातायात बहाल कर दिया है। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर फरार डंपर चालक की तलाश कर रही है। वह डंपर छोड़कर भाग गया। पंद्रह दिन में इंदौर में यह तीसरा हादसा है। दो दिन पहले बायपास पर तेज कार की ट्रक की टक्कर से दो युवक व पूर्व मंत्री की बेटी की मौत हो चुकी है।

View Original Source