Three Teams Formed To Uncover Thefts - Haridwar News
- शहर कोतवाली क्षेत्र का मामला, सीसीटीवी से आरोपी चिह्नित कर रही टीमें
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
- पिछले पांच सालों में इस तरह की घटनाओं में शामिल रहे आरोपियों से भी पूछताछ
हरिद्वार। हरिद्वार स्थित एक मोबाइल फोन सर्विस सेंटर और टेलीकॉम कंपनी के स्टोर में हुई लाखों की चोरी के मामले में पुलिस-सीआईयू की तीन टीमें गठित कर दी गई हैं। शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए आरोपियों को चिह्नित किया जा रहा है। साथ ही पूर्व में इस तरह की वारदातों में शामिल रहे आरोपियों की भी सूची बनाई जा रही है। संदिग्धों से पूछताछ चल रही है।
बीते मंगलवार की मध्यरात्रि पुराना रानीपुर मोड़ से आगे महाराजा बेकर्स के पास साजन शर्मा के मोबाइल फोन सर्विस सेंटर और भाटिया कांप्लेक्स में एक टेलीकॉम कंपनी के स्टोर में चोरी हुई थी। सीसीटीवी कैमरे तोड़ते हुए आरोपी डीवीआर भी अपने साथ ले गए थे। अब इस मामले में एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर शहर कोतवाल रितेश शाह ने तीन टीमों का गठन किया है। पुलिस टीमें घटनास्थल से लेकर आसपास लगे कैमरों को खंगालते हुए आरोपियों की पहचान करनी में जुटी हैं। इसके अलावा एक टीम बीते पांच सालों में इस तरह से सर्विस सेंटर, दुकानों को निशाना बनाने के मामले में जेल जा चुके आरोपियों की सूची तैयार कर रही है। कुछ संदिग्धों से भी पूछताछ की जा रही है। एसएसपी ने बताया कि टीमें जांच में जुटी हैं। जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन