Thyroid:ये गड़बड़ आदतें आपको भी बना देंगी थायरॉइड का मरीज, नहीं संभले तो डॉक्टर के पास आते-जाते रहना तय - Thyroid Disease Risk Factors In Hindi Thyroid Ki Bimari Kyu Hoti Hai Aur Isse Kaise Bache

Thyroid:ये गड़बड़ आदतें आपको भी बना देंगी थायरॉइड का मरीज, नहीं संभले तो डॉक्टर के पास आते-जाते रहना तय - Thyroid Disease Risk Factors In Hindi Thyroid Ki Bimari Kyu Hoti Hai Aur Isse Kaise Bache

{"_id":"696e1c3f7aaf7b93800ce8ae","slug":"thyroid-disease-risk-factors-in-hindi-thyroid-ki-bimari-kyu-hoti-hai-aur-isse-kaise-bache-2026-01-19","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Thyroid: ये गड़बड़ आदतें आपको भी बना देंगी थायरॉइड का मरीज, नहीं संभले तो डॉक्टर के पास आते-जाते रहना तय","category":{"title":"Health & Fitness","title_hn":"हेल्थ एंड फिटनेस","slug":"fitness"}} Thyroid: ये गड़बड़ आदतें आपको भी बना देंगी थायरॉइड का मरीज, नहीं संभले तो डॉक्टर के पास आते-जाते रहना तय हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अभिलाष श्रीवास्तव Updated Mon, 19 Jan 2026 05:56 PM IST सार

थायराइड दरअसल एक छोटी-सी ग्रंथि है, जो हमारे गले में सामने की ओर स्थित होती है, लेकिन इसका असर पूरे शरीर पर पड़ता है। यह ग्रंथि थायराइड हार्मोन का उत्पादन करती है, जो मेटाबॉलिज्म, वजन, दिल की धड़कन, तापमान और मानसिक स्थिति को नियंत्रित करता है। 

विज्ञापन thyroid disease risk factors in hindi thyroid ki bimari kyu hoti hai aur isse kaise bache 1 of 6 थायरॉइ़ड की समस्या और इसके कारण - फोटो : Adobe Stock Reactions

Link Copied

थायरॉइड की बीमारी मौजूदा समय में काफी आम हो गई है। लाइफस्टाइल और खान-पान की गड़बड़ी, नींद की बढ़ती दिक्कतों ने इस रोग के खतरे को काफी बढ़ा दिया है। लिहाजा, महिला-पुरुष, बच्चे-बुजुर्ग सभी इसका शिकार होते जा रहे हैं।

loader

थायरॉइड असल में एक छोटी-सी ग्रंथि होती है, जो हमारे गले में सामने की ओर स्थित होती है। ये भले ही छोटी सी ग्रंथि है लेकिन इसका असर पूरे शरीर पर पड़ता है। यह ग्रंथि थायराइड हार्मोन (T3 और T4) का उत्पादन करती है, जो मेटाबॉलिज्म से लेकर शरीर के वजन, दिल की धड़कन, शरीर के तापमान और मानसिक स्थिति को नियंत्रित करता है। जब यह ग्रंथि जरूरत से कम या ज्यादा हार्मोन बनाने लगती है, तो थायरॉइड की समस्या उत्पन्न होती है। 

स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, हमारे दिनचर्या की कुछ गड़बड़ आदतें ऐसी हैं जो आपको भी इस बीमारी का शिकार बना सकती हैं जिसको लेकर सभी लोगों को सावधान रहना चाहिए। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं thyroid disease risk factors in hindi thyroid ki bimari kyu hoti hai aur isse kaise bache 2 of 6 थायरॉइ़ड की बढ़ती समस्या - फोटो : Adobe Stock

दो तरह की होती है थायरॉइड की समस्या
 

थायरॉइड की समस्या मुख्य रूप से दो प्रकार की होती है, हाइपोथायराइडिज्म और हाइपरथायराइडिज्म।  हाइपोथायराइडिज्म में थायराइड ग्रंथि पर्याप्त हार्मोन नहीं बना पाती। हाइपोथायराइडिज्म में अचानक वजन बढ़ने, लगातार थकान, ठंड ज्यादा लगने, कब्ज, त्वचा के रूखा होने और बालों के झड़ने की दिक्कत होती है। वहीं हाइपरथायराइडिज्म में जरूरत से ज्यादा हार्मोन बनने लगता है। इसके कारण तेजी से वजन घटने, दिल की धड़कनो में अनियमितता, ज्यादा पसीना आने, घबराहट, नींद न आने जैसे लक्षण दिखाई देते हैं। विज्ञापन विज्ञापन thyroid disease risk factors in hindi thyroid ki bimari kyu hoti hai aur isse kaise bache 3 of 6 खान-पान में गड़बड़ी के कारण होने वाली दिक्कतें - फोटो : Freepik.com

गड़बड़ आदतें बन सकती हैं इस बीमारी का कारण

स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, हमारी कुछ गड़बड़ आदतें इस रोग के खतरे को बढ़ाने वाली हो सकती हैं।

असंतुलित आहार से बढ़ता है खतरा

गलत खानपान थायरॉइड बीमारी का प्रमख कारण है। 

आयोडीन, सेलेनियम, जिंक और आयरन जैसे पोषक तत्व थायरॉइड हार्मोन के निर्माण और उसके संतुलन के लिए बेहद जरूरी होते हैं।  इस बीमारी से बचने के लिए प्रोसेस्ड एंव जंक फूड, ज्यादा चीनी और रिफाइंड कार्बोहाइड्रेट वाली चीजें कम खाने की सलाह दी जाती है। आयोडीन की कमी हाइपोथायराइडिज्म का खतरा बढ़ता है, इसलिए नियमित रूप से संतुलित आहार न लेना बहुत जरूरी माना जाता है। thyroid disease risk factors in hindi thyroid ki bimari kyu hoti hai aur isse kaise bache 4 of 6 ज्यादा तनाव लेना खतरनाक - फोटो : Freepik.com

ज्यादा तनाव तो नहीं लेते हैं आप

अक्सर तनाव में रहने वाले लोगों में थायरॉइड बीमारी होने का खतरा भी अधिक देखा जाता है। 

तनाव के दौरान शरीर में कोर्टिसोल हार्मोन का स्तर बढ़ जाता है, जो थायरॉइड हार्मोन के संतुलन को बिगाड़ सकता है।  इसके अलावा तनाव के कारण नींद की कमी, अनियमित खानपान और हार्मोनल असंतुलन जैसी समस्याएं भी होती हैं, जो जिससे भी आप इस रोग का शिकार हो सकते हैं।  विज्ञापन thyroid disease risk factors in hindi thyroid ki bimari kyu hoti hai aur isse kaise bache 5 of 6 नींद न पूरी होना खतरनाक - फोटो : Freepik.com

नींद पूरी न होना खतरनाक

अच्छी सेहत के लिए अच्छी नींद लेना भी जरूरी है। पर्याप्त नींद न लेना भी थायरॉइड की बीमारी का प्रमुख कारण है।  नींद के दौरान ही शरीर अपने हार्मोनल सिस्टम को रीसेट करता है। ऐसे में नींद पूरी न होने से हार्मोनल बैलेंस बिगड़ने लगता है। नींद की कमी से हार्मोन का स्तर प्रभावित हो सकता है, जिससे हाइपोथायराइडिज्म का खतरा बढ़ जाता है। इसके अलावा नींद पूरी न होने से इम्यून सिस्टम कमजोर होता है, जो ऑटोइम्यून थायरॉइड रोग होने का खतरा बढ़ जाता है।

Load More विज्ञापन अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship stories in Hindi) और यात्रा (travel headlines in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन विज्ञापन

View Original Source