Tips:कहीं आपके आधार पर तो नहीं चल रहा फर्जी लोन? घर बैठे मिनटों में ऐसे करें पता, वरना लग सकता है तगड़ा झटका - How To Check Fake Loans On Your Name Aadhaar Card Guide

Tips:कहीं आपके आधार पर तो नहीं चल रहा फर्जी लोन? घर बैठे मिनटों में ऐसे करें पता, वरना लग सकता है तगड़ा झटका - How To Check Fake Loans On Your Name Aadhaar Card Guide

विस्तार Follow Us

डिजिटलाइजेशन के इस दौर में हमारी कई महत्वपूर्ण जानकारियां डिजिटल रूप से उपलब्ध हो गई हैं। ये एक तरफ कई तरह की सेवाओं को आसान बनाता है, लेकिन दूसरी ओर डिजिटल जानकारी से फ्रॉड होने का खतरा भी बढ़ गया है, जिससे जुड़े मामले आए दिन सामने आते रहते हैं। आज कल बैंक खाता खुलवाना हो या नया सिम कार्ड लेना, हर जगह आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि आपकी यही सुविधा आपके लिए मुसीबत भी बन सकती है? जी हां, आजकल जालसाज दूसरों के आधार का इस्तेमाल करके फर्जी लोन ले रहे हैं जिससे मासूम लोगों को बैंक के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

कब बजती है खतरे की घंटी?
अक्सर लोगों को तब पता चलता है कि वे किसी बड़ी साजिश का शिकार हो चुके हैं, जब उनके पास बैंक से लोन चुकाने के लिए रिकवरी कॉल आने लगते हैं। या फिर जब वे किसी जरूरी काम के लिए खुद लोन लेने जाते हैं, तब पता चलता है कि उनका क्रेडिट स्कोर (CIBIL Score) बेहद खराब हो चुका है। ऐसे फ्रॉड से बचने का एकमात्र तरीका है समय-समय पर खुद जांच करना। विज्ञापन विज्ञापन

यह भी पढ़ें: फोन को बार-बार करते हैं फैक्ट्री रिसेट? तो कर रहे हैं ये बड़ी गलती, जानिए कब करना चाहिए ये काम

आधार पर चल रहा लोन मोबाइल से ऐसे करें चेक अपने नाम पर चल रहे फर्जी लोन का पता लगाने का सबसे भरोसेमंद रास्ता है अपनी क्रेडिट रिपोर्ट देखना।  आप CIBIL, Experian या Equifax जैसी आधिकारिक वेबसाइट्स पर जाकर अपनी फ्री क्रेडिट रिपोर्ट देख सकते हैं।  यहां आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर और आधार से जुड़ी कुछ जानकारी देनी होगी। जैसे ही आप रिपोर्ट डाउनलोड करेंगे, आपके नाम पर चल रहे सभी एक्टिव लोन और क्रेडिट कार्ड की लिस्ट आ जाएगी।  अगर इसमें कोई ऐसा लोन दिखे जो आपने नहीं लिया, तो समझ लीजिए कि गड़बड़ है। इसके अलावा, आप अपने बैंक के मोबाइल एप या नेट बैंकिंग के जरिए भी अपना लोन स्टेटस चेक कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: सिर्फ डिस्प्ले ही नहीं, इन छिपे हुए फीचर्स को देखकर खरीदें टीवी, वरना पछताएंगे!

अगर फर्जी लोन मिल जाए तो क्या करें?
अगर जांच में कोई अनजान लोन दिखाई देता है, तो घबराएं नहीं बल्कि ये कदम उठाएं: तुरंत उस बैंक या फाइनेंस कंपनी को जानकारी दें जिसके नाम पर लोन दिख रहा है। आप रिजर्व बैंक (RBI) के आधिकारिक शिकायत पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। मामले की रिपोर्ट नजदीकी पुलिस स्टेशन या ऑनलाइन साइबर क्राइम सेल में जरूर करें।
बचाव के लिए गांठ बांध लें ये बातें
डिजिटल दुनिया में सतर्कता ही सबसे बड़ी सुरक्षा है। कभी भी किसी अनजान व्यक्ति के साथ अपना आधार नंबर या मोबाइल पर आया OTP साझा न करें। आधार की फोटोकॉपी केवल भरोसेमंद जगहों पर ही दें और उस पर अपना उद्देश्य (जैसे- For SIM card only) जरूर लिख दें।

View Original Source