Tmkoc Palak Sindhwani Stylish Look,​'तारक मेहता...' की 'सोनू' का ब्रालेट में कहर, स्कर्ट और जींस के साथ पहने आईं नजर, विदेश में छाया पलक का ग्लैमर - tarak mehta ka ulta chasma fame palak sindhwani stylish look from seychelles vacation in bralette and skirt - Fashion News

Tmkoc Palak Sindhwani Stylish Look,​'तारक मेहता...' की 'सोनू' का ब्रालेट में कहर, स्कर्ट और जींस के साथ पहने आईं नजर, विदेश में छाया पलक का ग्लैमर - tarak mehta ka ulta chasma fame palak sindhwani stylish look from seychelles vacation in bralette and skirt - Fashion News

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' एक ऐसा शो है, जो सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। शो में कई किरदार आए और कई गए, लेकिन लोगों का प्यार इसके लिए वैसा ही बना हुआ। यही नहीं कुछ किरदारों को तो वे शो छोड़ने के बाद भी खूब प्यार देते हैं। जिसमें 'सोनू' बनने वाली पलक सिधवानी भी शामिल हैं। 27 साल की हसीना काफी समय पहले शो से अलग हो गईं, लेकिन आज भी उन्हें उनके पुराने किरदार के नाम से ही बुलाया जाता है।

ऐसे में वह चाहे कहीं स्पॉट हो या फिर उनकी नई फोटोज सामने आईं, लोगों का ध्यान उन पर अटक जाता है। अब हाल ही में पलक ने अपनी वेकेशन की फोटोज शेयर की। जहां वह एक या दो नहीं बल्कि अलग- अलग ग्लैमरस लुक्स में नजर आ रही हैं। कभी हसीना ने ब्रालेट के साथ स्कर्ट पहनी ली, तो कभी जींस पहन स्टाइल मारा। यही नहीं ड्रेस में भी उनका अंदाज गजब का लगा। तभी को उन पर सब लट्टू हो गए। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @palaksindhwani)



सादे से जींस- टॉप में दिखा स्टाइल

सादे से जींस- टॉप में दिखा स्टाइल

पलक विदेश में छुट्टियां मनाने गईं, जहां उनका फैशनिस्टा वाला रूप गजब का लगा। सेशल्स के एक होटल में स्टाफ साथ फोटो क्लिक कराने के दौरान पलक बेसिक ब्लू एंड वाइट कॉम्बो वाले जींस- टॉप में नजर आ रही हैं। जहां जींस के फ्रंट में दी गई पॉकेट्स काफी यूनिक लगी, तो उन्होंने सिंपल हाफ स्लीव्स क्रॉप टॉप के साथ इसे स्टाइल किया। वहीं, वाइट शूज पहनकर लग्जरी ब्रांड LV के क्लासी बैग के साथ उन्होंने लुक को पूरा किया।

ब्रालेट के साथ स्कर्ट पहन छाईं

ब्रालेट के साथ स्कर्ट पहन छाईं

वहीं, जब पलक पर्पल कलर के ब्रालेट टॉप को पहनकर आईं, तो उनका सिजलिंग रूप देखते ही बना। जहां ब्रालेट के सेंटर में सर्कल रिंग लगाकर उसे प्लीट्स दी गई है, तो साथ में उन्होंने वाइट स्कर्ट पेयर की। जिसे लेस लगाकर रफल डिटेलिंग दी गई, जो ग्लैमर के बीच क्यूटनेस का एलिमेंट ले आई। जिसे उन्होंने कई सारे बीड्स ब्रेसलेट, वेस्ट चेन और क्रोशिया से बने बैग के साथ पूरा किया। जहां गले में शेल्स वाला चोकर भी पलक के लुक की वाइब को एकदम बीच वाला लुक दे गया।

जींस के साथ ब्रालेट लगा कमाल

जींस के साथ ब्रालेट लगा कमाल

पलक ने अपने सेम ब्रालेट को जींस के साथ भी स्टाइल किया, जिसमें भी उनका लुक कमाल लगा। हसीना ने पर्पल ब्रालेट के साथ लाइट ब्लू शेड वाली डेनिम वेअर की, तो साथ में वाइट कलर की क्रश्ड फैब्रिक से बनी शर्ट पेयर कर ली। जिसे उन्होंने ओपन करके पहना और कातिलाना रूप दिखा गईं। जहां सिर पर बंधा प्रिंटेड स्कार्फ और पिंक लिप्स वाला अंदाज भी कमाल का लगा।

जालीदार ड्रेस में लगीं गजब

जालीदार ड्रेस में लगीं गजब

पलक का शॉर्ट ड्रेस वाला लुक भी कातिलाना है। इस स्लीवलेस ड्रेस को पतली- पतली डोरियों से जालीदार पैटर्न बनाकर डिजाइन किया। जिससे उनके लुक में टीज एलिमेंट आया। जिसे उन्होंने ब्लैक कलर की हॉल्टर नेक अंडरड्रेस के साथ वेअर किया। जहां पलक का वैवी टच बालों में स्टाइलिश रूप गजब लगा।

ढीली- ढाली वाइट शर्ट पहन बिखेरा जलवा

ढीली- ढाली वाइट शर्ट पहन बिखेरा जलवा

पलक के यहां वाइट कलर की ढीली- ढाली शर्ट में दो लुक्स देखने को मिल रहे हैं। एक ओर उन्होंने शर्ट के कुछ बटन बंद करके इसे प्लंजिंग वी नेक देते हुए दोनों कंधों से थोड़ा पीछे की ओर खिसका दिया, तो दूसरे में वह पिंक ब्रालेट के साथ शर्ट को ओपन करके पहने दिखीं। जिसके साथ मैचिंग ट्राउजर का कॉम्बो बढ़िया लगा।

ये अंदाज भी है किलर

ये अंदाज भी है किलर

ब्लैक कलर के प्लाजो सेट में भी पलक का स्टाइल गजब लगा। जिसकी प्लंजिंग नेकलाइन को पिंक और ग्रीन बीड्स लगाकर हाइलाइट किया, तो येलो कलर का चेन वाला प्रिंटेड पैटर्न भी शानदार लगा। जिसे वेस्ट पर उन्होंने साइड में टाई किया। वहीं, वाइट कलर के प्रिंटेड प्लाजो सेट में भी वह अपनी अदाएं दिखाने से पीछे नहीं रगीं। जिसका नॉट डिटेलिंग ब्रालेट टॉप और कलरफुल प्लाजो सेट का कॉम्बो साथ में शानदार लगा।

एक्सरसाइडज के दौरान दिखाया भी स्टाइल

एक्सरसाइडज के दौरान दिखाया भी स्टाइल

पलक वेकेशन के दौरान भी अपनी फिटनेस का ख्याल रखना नहीं भूलीं और योगा करती दिखीं। जिसके लिए हसीना के ग्रे कलर की ट्रैक पैंट्स के साथ स्पोर्ट्स ब्रा पहनी और खुले आसमान के नीचे अपनी अदाओं का जादू चला गईं। ऐसे में सारे ही लुक्स में पलक का जलवा देखते ही बना।

View Original Source