To. Preparation For 2.50 Lakh Single Bud Settling Of 0118 Started - Meerut News

To. Preparation For 2.50 Lakh Single Bud Settling Of 0118 Started - Meerut News

इससे गन्ने की बढ़वार बेहतर होगी और उत्पादन में वृद्धि होगी, इस तकनीक से बीज की मात्रा कम लगती है और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
संवाद न्यूज एजेंसी

मवाना। मवाना शुगर मिल में गन्ना खेती को अधिक उन्नत एवं लाभकारी बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल के तहत नई गन्ना प्रजाति को. 0118 के लगभग 2.50 लाख सिंगल बड सेटलिंग्स की तैयारी का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन महाप्रबंधक (गन्ना) प्रमोद बालियान ने पूजा पाठ के साथ किया। इस मौके पर उप महाप्रबंधक (गन्ना) हरिओम शर्मा एवं सहायक महाप्रबंधक मनोज कुमार भी मौजूद रहे।
अधिकारियों ने जानकारी दी कि अब लंबे समय से प्रचलित गन्ना प्रजाति को. 0238 का समय समाप्त हो चुका है। वर्तमान में किसानों को अधिक उत्पादन, बेहतर चीनी रिकवरी और रोग प्रतिरोधक क्षमता वाली नई प्रजातियों को अपनाने की आवश्यकता है। इसी क्रम में को. 0118 प्रजाति एक उन्नत एवं लाभकारी विकल्प के रूप में सामने आई है। विज्ञापन विज्ञापन
प्रमोद बालियान ने कहा कि सिंगल बड सेटलिंग तकनीक अपनाकर किसान न्यूनतम लागत में अधिक पौध तैयार कर सकते हैं। इससे गन्ने की बढ़वार बेहतर होगी और उत्पादन में वृद्धि होगी। इस तकनीक से बीज की मात्रा कम लगती है। खेत में रिक्त स्थान की समस्या भी कम होती है।
उप महाप्रबंधक गन्ना ने बताया कि मिल द्वारा किसानों को नई तकनीकों एवं उन्नत गन्ना प्रजातियों के प्रति लगातार जागरूक किया जा रहा है। सहायक महाप्रबंधक ने किसानों से अपील की कि वह पारंपरिक विधियों के स्थान पर सिंगल बड सेटलिंग तकनीक को अपनाकर गन्ना खेती को अधिक लाभकारी बनाएं।

View Original Source