Today Jokes:गर्लफ्रेंड- तुम्हें तो मेरी कोई परवाह ही नहीं है, बॉयफ्रेंड का जवाब सुनकर लगा झटका - Today Jokes: Boyfriend Girlfriend Jokes In Hindi Today Best Jokes

Today Jokes:गर्लफ्रेंड- तुम्हें तो मेरी कोई परवाह ही नहीं है, बॉयफ्रेंड का जवाब सुनकर लगा झटका - Today Jokes: Boyfriend Girlfriend Jokes In Hindi Today Best Jokes

{"_id":"69638ea7ed9661b5fc0f7112","slug":"today-jokes-boyfriend-girlfriend-jokes-in-hindi-today-best-jokes-2026-01-11","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Today Jokes: गर्लफ्रेंड- तुम्हें तो मेरी कोई परवाह ही नहीं है, बॉयफ्रेंड का जवाब सुनकर लगा झटका","category":{"title":"Humour","title_hn":"हंसी-ठट्ठा","slug":"humour"}} Today Jokes: गर्लफ्रेंड- तुम्हें तो मेरी कोई परवाह ही नहीं है, बॉयफ्रेंड का जवाब सुनकर लगा झटका फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: धर्मेंद्र सिंह Updated Sun, 11 Jan 2026 05:28 PM IST सार

Today Jokes: हंसने से इंसान का मन प्रसन्न रहता है और उदासी दूर रहती है। इसके साथ ही हमारे आसपास का मौहाल खुशनुमा बना रहता है। अगर आप हंसते रहते हैं, तो घर में भी खुशी का माहौल बना रहता है।

विज्ञापन Today Jokes: boyfriend girlfriend jokes in Hindi today best jokes 1 of 5 मजेदार फनी जोक्स - फोटो : Amar Ujala Reactions

Link Copied

Today Jokes: जोक्स और चुटकुले इंसान की जिंदगी में जिंदादिली और गर्माहट घोलने का काम करते हैं। इससे आपके आस-पास का माहौल खुशनुमा और सकारात्मक बना रहता है। हंसने-मुस्कुराने और खुश रहने से मानसिक तनाव दूर होता है। इसीलिए हम आपको हंसाने के लिए कुछ मजेदार जोक्स (Funny Jokes) लेकर आए हैं। 

loader

पति-पत्नी के बीच बहस हुई और नौबत मारपीट तक आ पहुंची।
पत्नी बेलन लेकर पति पर झपटी तो उसने बला की फुर्ती दिखाई
और झटपट अलमारी के अन्दर घुस गया।
पत्नी बेलन से अलमारी का दरवाजा खटखटाते हुए बोली- बाहर निकलो।
अन्दर से पति बोला- नहीं निकलूंगा।
पत्नी चिल्लाई- मैं कहती हूं कि बाहर निकलो।
पति भी अलमारी के अन्दर से चिल्लाया- नहीं निकलता।
जोर-जोर की आवाजें सुनकर दो-चार पडोसी भी आ गए और पूछने लगे कि क्या बात है?
पत्नी लगभग चीखती हुई पड़ोसियों से बोली- ये डरपोक आदमी अलमारी के अन्दर घुस गया है,
इसे कह दो कि चुपचाप बाहर निकल आए वरना...
अलमारी के अन्दर से पति दहाड़ा- नहीं निकलता, नहीं निकलता !
आज पूरे मोहल्ले को पता लग ही जाना चाहिए कि इस घर में किस की मर्जी चलती है!
  Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं Today Jokes: boyfriend girlfriend jokes in Hindi today best jokes 2 of 5 वायरल फनी जोक्स - फोटो : Freepik

गर्लफ्रेंड- क्या तुम मुझसे प्यार करते हो? 
बॉयफ्रेंड- हां।
गर्लफ्रेंड लेकिन तुम्हें तो मेरी कोई परवाह ही नहीं है।
बॉयफ्रेंड- प्यार करने वाले किसी की परवाह नहीं करते.
 

विज्ञापन विज्ञापन Today Jokes: boyfriend girlfriend jokes in Hindi today best jokes 3 of 5 मजेदार फनी जोक्स - फोटो : Freepik

जीजा- यार तुम लड़कियां इतनी सुंदर कैसे होती हो? 
साली (इतराते हुए)- क्योंकि भगवान ने हमें अपने हाथों से बनाया है।
जीजा- हद है! जैसे हमें तो नेट से डाउनलोड किया है...!

Chutkule in Hindi: पति- साहब मुझे तलाक चाहिए, जज का जवाब सुनकर अर्जी ले लिया वापस

Today Jokes: boyfriend girlfriend jokes in Hindi today best jokes

4 of 5 वायरल फनी जोक्स - फोटो : Freepik

टीचर- तुम पढ़ने में ध्यान क्यों नहीं देते हो?
छात्र- क्योंकि पढाई सिर्फ दो वजहों से की जाती है...
पहला कारण- डर से
दूसरा कारण- शौक से और, बिना वजह के शौक हम रखते नहीं और डरते तो किसी के बाप से नहीं।

Funny Jokes: कर्मचारी- सर, ऑफिस में शादीशुदा पुरुषों को ही क्यों रखते हैं? बॉस का जवाब सुनकर उड़ गया होश
 

विज्ञापन Today Jokes: boyfriend girlfriend jokes in Hindi today best jokes 5 of 5 वायरल चुटकुले - फोटो : freepik

डॉक्टर- कैसे हो? शराब पीना बंद किया या नहीं? 
मरीज- जी डॉक्टर साहब, बिल्कुल छोड़ दिया है, बस कोई ज्यादा रिक्वेस्ट करता है तो पी लेता हूं।
डॉक्टर- बहुत बढ़िया... और यह तुम्हारे साथ कौन भाई साहब हैं? 
मरीज- जी इनको रिक्वेस्ट करने के लिए रखा हुआ है।

(डिस्क्लेमर- इस कैटिगरी में लगाए गए जोक्स और चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कंटेंट से लिए गए हैं। इनका मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना है। हमारा उद्देश्य किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना या उसे नीचा दिखाना या किसी पर टीका-टिप्पणी करना बिल्कुल नहीं है)

Load More विज्ञापन अगली फोटो गैलरी देखें विज्ञापन विज्ञापन

View Original Source