Today Their Opd In Pgi, Kgmu And Government Hospitals - Lucknow News

Today Their Opd In Pgi, Kgmu And Government Hospitals - Lucknow News

पेन क्लीनिक: न्यू ओपीडी ग्राउंड फ्लोर- डॉ. चेतना शमशेरी, डॉ.संजयधिराज और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
कार्डियोलॉजी- न्यू ओपीडी पहला तल- डॉ. अंकित साहू
कार्डियक सर्जरी: न्यू ओपीडी पहला तल- डॉ. एम मुंशी

क्लीनिकल इम्युनोलॉजी: न्यू ओपीडी दूसरा तल- डॉ.दुर्गा प्रसन्ना मिश्रा

इंडोक्राइनोलॉजी : न्यू ओपीडी दूसरा तल- दिन नहीं

इंडोक्राइन एंड ब्रेस्ट सर्जरी: न्यू ओपीडी दूसरा तल- डॉ. गौरव अग्रवाल, डॉ. अंजली मिश्रा

गैस्ट्रोएंटरोलॉजी-न्यू ओपीडी चौथा तल- डॉ. प्रवीर राय, डॉ. अंशुमान एल्हेंस
जनरल हॉस्पिटल- अस्पताल भवन- डॉ.पी भट्टाचार्य, डॉ. पी कपूर, डॉ.ब्रजेश सिंह, डॉ. अजित कुमार
हिमेटोलॉजी: न्यू ओपीडी चौथा तल- केवल फॉलोअप-डॉ. संजीव
हेपेटोलॉजी- न्यू ओपीडी चौथा तल- डॉ.आरके धीमन, डॉ. अमित गोयल, डॉ. सुरेंद्र सिंह, डॉ.अजय कुमार मिश्रा

हेड एंड नेक सर्जरी- न्यू ओपीडी ग्राउंड फ्लोर- डॉ. अमित केशरी, डॉ. नजरीन हमीद
इंफेिक्शयस डिसीज- न्यू ओपीडी ग्राउंड फ्लोर- ओपीडी नहीं
मेडिकल जेनेटिक्स: न्यू ओपीडी चौथा तल- डॉ.अमित, डॉ.ए हसीना
मातृत्व एवं प्रजनन स्वास्थ्य- पीएमएसएसवाई ब्लॉक भूतल- डॉ. मीनाक्षी प्रधान, डॉ. संगीता यादव, डॉ.नीता सिंह
न्यूरोलॉजी- न्यू ओपीडी तीसरा तल- डॉ. वी के पालीवाल, डॉ.विनीता ई मणि, डॉ. गुट्टी नगेंद्र बाबू
न्यूरो सर्जरी- न्यू ओपीडी तीसरा तल- डॉ. पवन कुमार वर्मा, डॉ.वेद प्रकाश मौर्या, डॉ. एम रवि शंकर
न्यूक्लीयर मेडिसिन- एफ ब्लॉक- डॉ. पीके प्रधान, डॉ. अमिताभ आर्य, डॉ. आफताब नजर
नेफ्रोलॉजी- न्यू ओपीडी तीसरा तल-डॉ. अनुपम कौल, डॉ. एमआर बेहरा, डॉ. एमआर पटेल, डॉ.मोनिका यच्छा
नियोनेटोलॉजी- पीएमएसएसवाई ब्लॉक भूतल- न्यूरोडेवलपमेंट क्लीनिक, हियरिंग स्क्रीनिंग क्लीनिक
नेत्र विभाग: न्यू ओपीडी पांचवां तल- डॉ. आलोक प्रताप सिंह

पीडियाट्रिक सर्जरी: पीएमएसएसवाई ब्लॉक ग्राउंड फ्लोर- डॉ. पी दबड़गाव, डॉ.लोकेश शर्मा

प्लास्टिक सर्जरी: पीएमएसएसवाई ब्लॉक भूतल-डॉ. राजीव अग्रवाल

पल्मोनरी मेडिसिन: न्यू ओपीडी दूसरा तल- डॉ. आलोक नाथ, डॉ. अजमल खान, डॉ. जिया हाशिम, डॉ. मानसी गुप्ता

पीडियाटि्रक गैस्ट्रो: न्यू ओपीडी चौथा तल- दिन नहीं

रेडियोडाग्नोसिस डीएसए क्लीनिक: एफ ब्लॉक- डॉ. विवेक सिंह, डॉ. रजनीकांत, डॉ. रघुनंदन

रेडियोथेरेपी: न्यू ओपीडी चौथा तल- डॉ.सुषमा अग्रवाल, डॉ. नितिन कुमार

सर्जिकल गैस्ट्रोएंटरोलॉजी: न्यू ओपीडी चौथा तल- डॉ.आरके सिंह, डॉ. आशीष सिंह, डॉ. श्रीनिवास रेड्डी

यूरोलॉजी -न्यू ओपीडी तीसरा तल- डॉ. संचित रस्तोगी

ट्रांसजेंडर क्लीनिक- न्यू ओपीडी दूसरा तल- डॉ. अंबिका टंडन, डॉ. सुभाष बी यादव, डॉ. शिवेंद्र वर्मा, डॉ. बिभूति बी मोहंता, डॉ. प्रीति दबड़गाव
एपेक्स ट्रॉमा सेंटर
न्यूरो सर्जरी: आशुतोष

आर्थोपैडिक: डॉ. पुलक शर्मा, डॉ. अमित कुमार
ओरल एंड मैक्सिलोफेशियल सर्जरी: डॉ.कुलदीप विश्वकर्मा
फिजिकल मेडिसिन एंड रिहैबिलिटेशन: डॉ. सिद्धार्थ राय
मनोरोग: डॉ.रोमिल सैनी
ट्रॉमा सर्जरी: दिन नहीं

एडवांस डायबिटीज सेंटर- डॉ. प्रीति दबडगाव, डॉ. अंबिका टंडन, डॉ. सुभाष बी यादव
--------------------
केजीएमयू में आज इन डॉक्टरों की ओपीडी



आयुष- कमरा नंबर 112- डॉ. सुनीत कुमार मिश्रा

कार्डियोलॉजी लारी: डॉ. गौरव चौधरी, डॉ. अखिल शर्मा

सीटीवीएस विभाग: डॉ. कुमार राहुल

क्लीनिकल हिमेटोलॉजी: कमरा नंबर 219-220- डॉ. एसपी वर्मा, डॉ. स्वास्ति वर्मा

फिजिकल मेडिसिन एंड रिहैबिलिटेशन: लिंब सेंटर- डॉ. संदीप गुप्ता

इंड्रोक्राइन सर्जरी: कमरा संख्या 222-डॉ. पूजा

ईएनटी: ओल्ड ओपीडी : डा. वीरेंद्र वर्मा, डॉ. एचपी सिंह, डॉ. सुनील कुमार

वृद्धावस्था मानसिक रोग: मानसिक रोग विभाग- डॉ. शैलेंद्र मदन त्रिपाठी

जनरल सर्जरी : कमरा नंबर 101, 102, 103- डा. अवनीश कुमार, डाॅ. पंकज कुमार, डॉ. अमित

एचआईवी व एआरटी सेंटर: ओल्ड ओपीडी फर्स्ट फ्लोर- डॉ. नीतू गुप्ता

मेडिसिन: ओल्ड ओपीडी प्रथम तल- डॉ. विवेक कुमार, डॉ. डी हिमांशु, डॉ. महक

मेडिसिन स्पेशियलिटी क्लीनिक न्यूरोलॉजी: ओल्ड ओपीडी- डॉ. एसके सोनकर , डॉ. केके सालवानी, डॉ. एमएल पटेल

मेडिकल गैस्ट्रोएंटरोलॉजी: नई ओपीडी रूम नंबर 318- डॉ. सुमित रोंगटा

नेफ्रोलॉजी- कमरा नंबर 401- डॉ. विश्वजीत सिंह, डॉ. गुलाब झा

न्यूरोलॉजी- कमरा नंबर 301, 302, 303, 304, 305, 306- डॉ. प्रवीन कुमार शर्मा, डॉ. रवि

न्यूरो सर्जरी- कमरा नंबर 322, 323, 324 - डॉ. अनिल चंद्रा, डॉ. सोमिल जैसवाल, डा. अनूप कुमार सिंह।

स्त्री एवं प्रसूति रोग- कमरा नंबर 1,2, 3- डॉ. अमिता पांडेय, डॉ. शालिनी सिंह

स्त्री एवं प्रसूति गर्भावस्था: कमरा नंबर 4, 5- डॉ. अंजू अग्रवाल, डॉ. रेनू सिंह, डॉ. स्मृति अग्रवाल, डॉ. मोना

बाल रोग विभाग: कमरा संख्या 402, 403- डॉ. निशांत वर्मा, डॉ. संजीव कुमार वर्मा, डॉ. विनोद

प्लास्टिक सर्जरी: कमरा संख्या 320, 321- डॉ. डीएन उपाध्याय , डॉ. वीरेंद्र प्रसाद, डॉ. हर्षवर्धन

---------------------------

बलरामपुर अस्पताल



मेडिसिन : कमरा नंबर 203- डॉ. विष्णु कुमार, 204- डॉ. पंकज श्रीवास्तव, 205- डॉ. आएन मिश्रा, 222- डॉ. नरेंद्र देव।

सर्जरी विभाग : कमरा नंबर 212- डॉ. एसके पांडेय, 213- डॉ. रोहित कुमार सिंह।

मनोरोग विभाग : कमरा नंबर 111- डा. अभय सिंह ।
ईएनटी विभाग : कमरा नंबर 109- डॉ. राजीव शर्मा।
नेत्र रोग विभाग : कमरा नंबर 106- डॉ. कुसुम कला, 102- डॉ. निधि जौहरी
त्वचा रोग विभाग : कमरा नंबर 113- डॉ. एमएच उस्मानी
पीडियाट्रिक सर्जरी : कमरा नंबर 214- डॉ. अखिलेश कुमार
ह्दय रोग विभाग : एसएसीबी ब्लॉक कमरा नंबर 106- डॉ. युसूफ अंसारी
बाल रोग विभाग : कमरा नंबर 18- डॉ. एमएल भार्गव , 19 डॉ. देवेंद्र सिंह, 20- डॉ. आरएम त्रिपाठी।
अस्थि रोग विभाग : कमरा नंबर 15- डॉ. सुरूल अली, 16- डॉ. सुनील यादव, डॉ. अजय यादव।
इमरजेंसी नंबर : 7753939893
--------------------------- विज्ञापन विज्ञापन
सिविल अस्पताल
मेडिसिन : डॉ. वीपी त्रिपाठी, डॉ. पीएम सिद्दीकी, डॉ. एके श्रीवास्तव, डॉ. कुलदीप वर्मा, डॉ. एस देव, डॉ. राजकुमार, डॉ. अभिषेक मिश्रा।
सर्जरी : डॉ. एके शर्मा, डॉ. आरके गौतम।
गाइनकोलॉजी : डॉ. अनीता नेगी, डॉ. सुनीता सिंह।

ईएनटी : डॉ. सुधीर कुमार, डॉ. अश्वनी त्रिपाठी
बाल रोग : डॉ. उमाकांत, डॉ. संजय कुमार, डॉ. नीलांबर श्रीवास्तव।

अस्थि रोग : डॉ. निर्मेश भल्ला, डॉ. चंद्रशेखर।
नेत्र रोग विभाग : डॉ. अतहर, डॉ. डीके, डॉ .पूजा मिश्रा।
त्वचा रोग : डॉ. डीसी पांडेय, डॉ. सुरेश अहिरवार।
कार्डियोलॉजी : डॉ. अभिषेक सिंह।
चेस्ट ओपीडी : डॉ. डीके वर्मा, डॉ. आशुतोष दुबे, डॉ. ज्योत्सना भट्ट, डॉ. तनुश्री।
इमरजेंसी नंबर : 0522-4027513

View Original Source