Tooth Cavity:दांत में लगे कीड़े को खत्म करने का 'रामबाण' घरेलू इलाज, जड़ से दूर होगी दांत की परेशानी - Natural Tooth Cavity Home Remedy Follow These Easy Steps To Remove Tooth Worms And Pain

Tooth Cavity:दांत में लगे कीड़े को खत्म करने का 'रामबाण' घरेलू इलाज, जड़ से दूर होगी दांत की परेशानी - Natural Tooth Cavity Home Remedy Follow These Easy Steps To Remove Tooth Worms And Pain

{"_id":"6964d8f51440a66b08049dcb","slug":"natural-tooth-cavity-home-remedy-follow-these-easy-steps-to-remove-tooth-worms-and-pain-2026-01-12","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Tooth Cavity: दांत में लगे कीड़े को खत्म करने का 'रामबाण' घरेलू इलाज, जड़ से दूर होगी दांत की परेशानी","category":{"title":"Health & Fitness","title_hn":"हेल्थ एंड फिटनेस","slug":"fitness"}} Tooth Cavity: दांत में लगे कीड़े को खत्म करने का 'रामबाण' घरेलू इलाज, जड़ से दूर होगी दांत की परेशानी हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिखर बरनवाल Updated Mon, 12 Jan 2026 04:50 PM IST सार

Tooth Cavity Home Remedies: दांतों में सड़न की समस्या होना एक बेहद आम बात है, यही वजह है कि आमतौर पर लोग इसे नजरअंदाज कर देते हैं। ऐसे में कई बार दांतों को आरसीटी (रूट कैनाल ट्रीटमेंट) कराने की नौबत आ जाती है। आइए इस लेख में इसी से बचाव के बारे में विस्तार से जानते हैं।

विज्ञापन Natural Tooth Cavity Home Remedy Follow these easy steps to Remove Tooth Worms and Pain 1 of 5 दांत - फोटो : Adobe Stock Reactions

Link Copied

Benefits Of Oil Pulling: दांतों में सड़न या जिसे आम भाषा में 'कीड़ा लगना' कहा जाता है, जो एक बेहद आम समस्या है जिससे कई लोग परेशान रहते हैं। जब हम मीठा या स्टार्च वाला भोजन खाते हैं, तो ये बैक्टीरिया एसिड बनाते हैं जो दांतों में गड्ढे पैदा कर देते हैं। अगर समय रहते इसका इलाज न किया जाए, तो संक्रमण दांत की नसों तक पहुंचकर असहनीय दर्द और सूजन का कारण बनता है।

loader

शुरुआती स्तर पर ओरल हाइजीन में सुधार और कुछ प्रभावी घरेलू उपाय से दांतों की समस्या को ठीक किया जा सकता है। यह समझना जरूरी है कि ये नुस्खे दांतों को साफ रखने और दर्द कम करने में मदद करते हैं, लेकिन गहरी कैविटी के लिए डेंटिस्ट की सलाह लेना जरूरी है। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं Natural Tooth Cavity Home Remedy Follow these easy steps to Remove Tooth Worms and Pain 2 of 5 लौंग का तेल - फोटो : इंस्टाग्राम

लौंग और फिटकरी
लौंग में 'यूजेनॉल' नामक तत्व होता है, जो नेचुरल एनेस्थेटिक और एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरपूर है। प्रभावित दांत पर लौंग का तेल लगाने या एक लौंग दबाकर रखने से न केवल दर्द कम होता है, बल्कि बैक्टीरिया का खात्मा भी होता है। इसी तरह फिटकरी के पानी से कुल्ला करने पर मुंह का pH लेवल संतुलित रहता है और हानिकारक कीटाणुओं से छुटकारा मिल जाता है, जिससे सड़न आगे नहीं बढ़ती।


ये भी पढ़ें- Health Tips: नाखूनों में होने वाले बदलाव हो सकते हैं इन गंभीर बीमारियों के संकेत, यहां जानें विज्ञापन विज्ञापन Natural Tooth Cavity Home Remedy Follow these easy steps to Remove Tooth Worms and Pain 3 of 5 पीने का पानी - फोटो : Adobe Stock

नमक और गुनगुने पानी का सरल उपाय
दांतों की परेशानी में नमक के पानी से कुल्ला करना सबसे पुराना और वैज्ञानिक रूप से प्रभावी तरीका है। नमक एक प्राकृतिक कीटाणुनाशक है जो मसूड़ों की सूजन कम करता है और दांतों के बीच फंसे खाद्य कणों को बाहर निकालता है। रोजाना दिन में दो बार गुनगुने नमक के पानी से गरारे करने से मुंह के हानिकारक एसिड बेअसर हो जाते हैं, जिससे कैविटी का खतरा काफी कम हो जाता है।


ये भी पढ़ें- Health Alert: क्या आपका भी तेजी से घट रहा है वजन, ये किसी गंभीर बीमारी का संकेत तो नहीं? Natural Tooth Cavity Home Remedy Follow these easy steps to Remove Tooth Worms and Pain 4 of 5 दांत - फोटो : Adobe Stock

ऑयल पुलिंग
'ऑयल पुलिंग' या नारियल तेल से कुल्ला करना एक प्राचीन आयुर्वेदिक तकनीक है जो दांतों से 'कीड़ों' और टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में मदद करती है। सुबह खाली पेट एक चम्मच नारियल तेल को मुंह में 10-15 मिनट तक घुमाएं और फिर थूक दें। इसमें मौजूद लॉरिक एसिड बैक्टीरिया को खत्म करता है, मसूड़ों को मजबूत बनाता है और दांतों की प्राकृतिक चमक वापस लाने में सहायक होता है।

विज्ञापन Natural Tooth Cavity Home Remedy Follow these easy steps to Remove Tooth Worms and Pain 5 of 5 दांत - फोटो : Adobe Stock बचाव और डेंटिस्ट की सलाह का महत्व
दांतों की सड़न से बचने के लिए घरेलू नुस्खे एक ढाल की तरह काम करते हैं, लेकिन ये प्रोफेशनल डेंटल फिलिंग का विकल्प नहीं हैं। यह खबर इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि अक्सर लोग छोटे दर्द को नजरअंदाज कर देते हैं, जो बाद में रूट कैनाल जैसे महंगे इलाज का कारण बनता है। इसलिए नियमित सफाई रखें, मीठा कम खाएं और साल में एक बार डेंटिस्ट से चेकअप जरूर कराएं। आपकी लापरवाही आपके दांतों की उम्र कम कर सकती है।

नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।

अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें। Load More विज्ञापन अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship stories in Hindi) और यात्रा (travel headlines in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन विज्ञापन

View Original Source