Top 5 क्रिकेटर, जिन्होंने जीते- सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब, लिस्ट में 2 भारतीय
Hindi Gallery Hindi Top 5 Cricketers With Most Player Of The Match Award Record Sachin Tendulkar On Top 8265094 Top 5 क्रिकेटर, जिन्होंने जीते- सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब, लिस्ट में 2 भारतीय
न्यूजीलैंड के खिलाफ 93 रन ठोकने वाले विराट कोहली ने वनडे फॉर्मेट में 45वीं बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता. यह उनका ऑल फॉर्मेट के लिहाज से 71वां प्लेयर ऑफ द मैच खिताब है. देखें टॉप 5 की लिस्ट...
Last updated on - January 12, 2026 1:41 PM IST
By Arun Kumar
Follow Us
1/5
नंबर 5: कुमार संगाकारा, श्रीलंका
श्रीलंका के पूर्व विकेटकीपर और धाकड़ बल्लेबाज कुमार संगाकारा ने अपने करियर में 50 बार यह उपलब्धि अपने नाम की. उन्होंने टेस्ट में 16, वनडे में 31 और T20I में 3 बार यह खिताब जीते.
People are also watching
2/5
नंबर 4:जैक्स कालिस, साउथ अफ्रीका
दुनिया के महान ऑलराउंडर जैक्स कालिस ने 19 साल के अपने इंटरनेशनल करियर में 57 बार POTM की झड़ी लगा दी. उन्होंने टेस्ट में 23, वनडे में 32 और टी20I में 2 बार यह खिताब जीता.
3/5
नंबर 3: सनथ जयसूर्या, श्रीलंका
श्रीलंका के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज सनथ जयसूर्या ने भी अपने देश के लिए 22 साल तक इंटरनेशनल क्रिकेट में दस्तक दी. उन्होंने इस दौरान 58 बार POTM का खिताब जीता. उन्होंने 4 खिताब टेस्ट से तो वहीं 6 खिताब टी20I से अपने नाम किए, जबकि वनडे में उन्हें सबसे ज्यादा 48 बार इस पुरस्कार के लिए चुना गया.
4/5
नंबर 2: विराट कोहली, भारत
भारत के मौजूदा दौर के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इस फेहरिस्त में दूसरे पायदान पर हैं. उन्होंने अब तक 71 बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता है. उन्होंने टेस्ट में 10, वनडे में 45 और 16 दफा टी20I में यह खिताब अपने नाम किया.
5/5
नंबर 1: सचिन तेंदुलकर, भारत
दुनिया के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने वाले भी खिलाड़ी हैं. उन्होंने अपने 24 साल के इंटरनेशनल करियर में 76 बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता. उन्होंने 62 बार वनडे में तो वहीं 14 बार टेस्ट में यह उपलब्धि अपने नाम की.