Train Ticket:अलग-अलग एप या वेबसाइट पर नहीं जाना होगा, रेल वन एप से मिलेगा आरक्षित व अनारक्षित टिकट - Reserved And Unreserved Tickets Through Rail One App
विस्तार Follow Us
रेलवे यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने आरक्षित और अनारक्षित टिकट बुकिंग के लिए एकीकृत डिजिटल प्लेटफॉर्म रेल वन एप को बढ़ावा देना शुरू कर दिया है। इस नई व्यवस्था के तहत अब यात्रियों को टिकट बुकिंग, ट्रेन से जुड़ी जानकारी और अन्य सेवाओं के लिए अलग-अलग एप या वेबसाइट पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
हाथरस सिटी रेलवे स्टेशन पर रेलवे की ओर से विशेष हेल्प डेस्क स्थापित की गई है, जहां यात्रियों को रेल वन एप डाउनलोड करने, रजिस्ट्रेशन करने और इसके विभिन्न फीचर्स के इस्तेमाल की जानकारी दी जा रही है। हेल्प डेस्क पर मौजूद कर्मचारी यात्रियों को यह भी समझा रहे हैं कि किस प्रकार एक ही एप से आरक्षित और अनारक्षित टिकट आसानी से बुक कर सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
रेल वन एप के माध्यम से यात्रियों को केवल टिकट बुकिंग ही नहीं, बल्कि ट्रेन की लाइव ट्रैकिंग, पीएनआर स्टेटस की जांच, सीट की उपलब्धता की जानकारी, यात्रा से जुड़ी शिकायत दर्ज कराने और उसके निस्तारण की सुविधा भी एक ही स्थान पर मिल सकेगी। इसके अलावा लंबी दूरी की ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए ऑनलाइन फूड ऑर्डर की सुविधा भी इस एप में उपलब्ध कराई गई है, जिससे यात्री अपनी सीट पर ही पसंदीदा भोजन मंगवा सकेंगे।
मुख्य वाणिज्य अधीक्षक हाथरस सिटी विपिन सारस्वत ने बताया कि पहले यात्रियों को आरक्षित टिकट के लिए आईआरसीटीसी, अनारक्षित टिकट के लिए यूटीएस और अन्य जानकारियों के लिए अलग-अलग प्लेटफॉर्म का सहारा लेना पड़ता था, जिससे भ्रम और असुविधा होती थी। अब रेल वन एप से सभी सेवाएं एक ही मंच पर उपलब्ध होने से यात्रियों का समय बचेगा और टिकट बुकिंग की प्रक्रिया भी सरल होगी। बता दें कि हाथरस सिटी स्टेशन पर हर रोज करीब सात हजार यात्री आवागमन होता है।