Transformer Oil Thieves Break Barricades Police Chase Them For 50 Km Apprehend 3 Culprits In Jaisalmer - Jaisalmer News

Transformer Oil Thieves Break Barricades Police Chase Them For 50 Km Apprehend 3 Culprits In Jaisalmer - Jaisalmer News

विस्तार Follow Us

जैसलमेर जिले के सदर थाना क्षेत्र के थईयात फांटे पर बुधवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब ट्रांसफॉर्मर से तेल चोरी कर भाग रहे बदमाशों ने पुलिस की नाकाबंदी तोड़ दी और फिल्मी अंदाज में फरार होने की कोशिश की। इस दौरान बदमाशों की बोलेरो कैंपर ने चेकिंग पॉइंट पर खड़ी तीन गाड़ियों को जोरदार टक्कर मार दी। इसके बाद पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए करीब 50 किलोमीटर तक पीछा कर हिस्ट्रीशीटर समेत तीन आरोपियों को दबोच लिया। और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

लाठी क्षेत्र से मिली सूचना, सदर पुलिस ने की घेराबंदी
सदर थाना प्रभारी प्रेमदान ने बताया कि बुधवार दोपहर करीब 12:20 बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि लाठी थाना क्षेत्र में कुछ बदमाश बिजली के ट्रांसफॉर्मर से तेल चोरी कर बोलेरो कैंपर में भरकर जैसलमेर की ओर आ रहे हैं। सूचना मिलते ही लाठी थाना पुलिस बदमाशों के पीछे लग गई, जबकि आगे से रास्ता रोकने के लिए सदर थाना पुलिस ने थईयात फांटे पर नाकाबंदी कर दी। नाकाबंदी के दौरान फांटे पर पहले से कई वाहन खड़े थे और आम लोग भी मौजूद थे।

विज्ञापन विज्ञापन

तेज रफ्तार बोलेरो ने बढ़ाई दहशत, नाकाबंदी तोड़ मचाया उत्पात
करीब दोपहर 1 बजे एक संदिग्ध बोलेरो कैंपर तेज रफ्तार में आती दिखाई दी। पुलिस ने वाहन को रुकने का इशारा किया, लेकिन चालक ने रफ्तार और बढ़ा दी। नाकाबंदी तोड़ने के प्रयास में बदमाशों ने वहां खड़ी गाड़ियों को एक-एक कर टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीन वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। इस हादसे में मौके पर मौजूद दो वकील—रशीद मेहर और हैदर खान को मामूली चोटें आईं। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई, लेकिन आरोपी बिना रुके बोलेरो कैंपर लेकर फरार हो गए।

50 किलोमीटर तक चला पीछा, पुलिस ने टक्कर मारकर रोकी गाड़ी
घटना के तुरंत बाद सदर थाना पुलिस ने पीछा शुरू किया। पुलिस की एक बोलेरो कैंपर बदमाशों की गाड़ी के पीछे लगा दी गई। तेज रफ्तार में भाग रही बोलेरो को अगली नाकाबंदी के पास पुलिस ने अपनी गाड़ी से टक्कर मारकर रोकने को मजबूर कर दिया। लगभग 50 किलोमीटर तक चले इस रोमांचक पीछा अभियान के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

हिस्ट्रीशीटर लादेन गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपियों में लाठी थाना क्षेत्र का कुख्यात हिस्ट्रीशीटर लादेन भी शामिल है, जो लंबे समय से पुलिस की निगरानी में था। पुलिस के अनुसार आरोपी ग्रामीण इलाकों में सक्रिय एक संगठित गिरोह का हिस्सा हैं, जो बिजली के ट्रांसफॉर्मरों से तेल चोरी कर उसे अवैध रूप से बेचने का काम करता है। तीनों आरोपियों से सदर थाना पुलिस द्वारा गहन पूछताछ की जा रही है, जिससे इस गिरोह के अन्य सदस्यों और नेटवर्क का खुलासा होने की उम्मीद है।

घायल वकीलों का इलाज, स्थिति सामान्य
हादसे में घायल हुए वकीलों रशीद मेहर और हैदर खान को तुरंत जवाहर अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। चिकित्सकों के अनुसार दोनों की हालत स्थिर है और किसी गंभीर चोट की पुष्टि नहीं हुई है।

ये भी पढ़ें: महज 88 घंटे में हमने सीजफायर के लिए पाकिस्तान को मजबूर किया, जयपुर में थल सेना प्रमुख ने खोला राज

पुलिस की सख्ती से अपराधियों में हड़कंप
इस पूरी कार्रवाई के बाद जिले में ट्रांसफॉर्मर तेल चोरी और संगठित अपराधों में लिप्त गिरोहों में हड़कंप मच गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की घटनाओं पर अब और सख्ती बरती जाएगी और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

View Original Source