Treatment Of Patients Started At Rithora Chc - Bareilly News
रिठौरा। कस्बे के मोहल्ला धर्मपुर में शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) का शुभारंभ हो गया। अब मरीजों को इलाज के लिए बाहर नहीं भटकना होगा। सांसद छत्रपाल गंगवार ने शुभारंभ करते हुए कहा कि अब रिठौरा एवं आसपास की जनता को इलाज के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। उनके लिए सीएचसी वरदान साबित होगा।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
विशिष्ट अतिथि विधान परिषद सदस्य बहोरन लाल मौर्य ने भी विचार व्यक्त किया। सीएमओ (मुख्य चिकित्साधिकारी) डॉ. विश्राम सिंह ने जनप्रतिनिधियों को सम्मानित किया और बताया कि रिठौरा सीएचसी में विभिन्न मेडिकल सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। यहां मरीजों को बेहतर इलाज मिलेगा। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष शकुंतला देवी, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी बिथरी चैनपुर डॉ. उत्तरा शर्मा, हरेंद्र पटेल, अमित कुमार गुप्ता, जिला पंचायत सदस्य किरन पटेल, डॉ. रॉकेश, डॉ. प्रशांत रंजन, डॉ. लईक अहमद आदि मौजूद रहे। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन