Tricolor Bangles Design:गणतंत्र दिवस पर ऑफिस में पहनकर जाएं ये ऐसी तिरंगा चूड़ियां - Republic Day 2026 Office Look Wear Stylish Tricolor Bangles Tirange Colour Ki Chudiyan
{"_id":"696dba1ca84d6fae8d026305","slug":"republic-day-2026-office-look-wear-stylish-tricolor-bangles-tirange-colour-ki-chudiyan-2026-01-19","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Tricolor Bangles Design: गणतंत्र दिवस पर ऑफिस में पहनकर जाएं ये ऐसी तिरंगा चूड़ियां","category":{"title":"Fashion","title_hn":"फैशन","slug":"fashion"}} Tricolor Bangles Design: गणतंत्र दिवस पर ऑफिस में पहनकर जाएं ये ऐसी तिरंगा चूड़ियां लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: श्रुति गौड़ Updated Mon, 19 Jan 2026 04:22 PM IST सार
Stylish Tricolor Bangles For Republic Day: गणतंत्र दिवस के मौके पर अपने लुक को खूबसूरत बनाने के लिए आप तिरंगा चूड़ियां पहन सकती हैं। यहां उसके विकल्प हम आपको देने जा रहे हैं।
विज्ञापन
1 of 6
गणतंत्र दिवस पर ऑफिस में पहनकर जाएं ये ऐसी तिरंगा चूड़ियां
- फोटो : instagram
Link Copied
Stylish Tricolor Bangles: गणतंत्र दिवस देशभक्ति और गर्व का पर्व है, जिसे हर भारतीय पूरे उत्साह के साथ मनाता है। इस खास मौके पर महिलाएं और युवतियां अपने लुक को तिरंगे के रंगों से सजाना पसंद करती हैं। सफेद, हरा और केसरिया रंग न सिर्फ देश की पहचान हैं, बल्कि पहनावे में भी बेहद खूबसूरत लगते हैं।
ऐसे में अगर आप गणतंत्र दिवस पर अपने आउटफिट को खास बनाना चाहती हैं, तो तिरंगा चूड़ियां एक बेहतरीन विकल्प हो सकती हैं। ये चूड़ियां पारंपरिक और मॉडर्न दोनों तरह के लुक के साथ आसानी से मैच हो जाती हैं। बाजार में आजकल कई तरह की तिरंगा चूड़ियां उपलब्ध हैं, जिन्हें आप साड़ी, सूट या कुर्ती के साथ पहन सकती हैं। ये न सिर्फ आपके लुक में चार चांद लगाती हैं, बल्कि देशभक्ति की भावना को भी खूबसूरती से दर्शाती हैं।
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
2 of 6
Tricolor Bangles
- फोटो : instagram
पहली डिजाइन
सबसे पहले नजर डालते हैं कांच की चूड़ियों वाली डिजाइन पर।
ऐसा सेट आपको बाजार में बड़ी ही आसानी से मिल जाएगा।
ऐसे सेट के साथ आपको केसरिया और हरी रंग की चूड़ियों के बीच सफेद कड़ा पहनना है।
आपका ये कड़ा नगों वाला होना चाहिए, तभी आपका लुक अच्छा दिखेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 6
दूसरी डिजाइन
- फोटो : instagram
दूसरी डिजाइन
इस तरह की वेलवेट वाली चूड़ियां आजकल काफी चलन में हैं।
ऐसी चूड़ियों के साथ बीच-बीच में सफेद नगों वाली चूड़ी एड करें।
नगों वाली चूड़ी की वजह से आपके हाथ शाइन करेंगे।
ये सेट आपके सिंपल लुक को कमाल का बना देगा।
4 of 6
तीसरी डिजाइन
- फोटो : instagram
तीसरी डिजाइन
अगर आपको खन-खन करने वाली चूड़ियां नहीं पसंद तो ये विकल्प चुनें।
इसमें आपको थ्रेड वर्क वाला पूरा सेट मिलेगा, जो देखने में अच्छा लगेगा।
इस थ्रेड वर्क वाले सेट पर गोल्डन और नीले रंग का काम होगा।
इस काम से ही इसका लुक और भी कमाल का लगेगा।
विज्ञापन
5 of 6
चौथी डिजाइन
- फोटो : instagram
चौथी डिजाइन
सिंपल डिजाइन की तलाश कर रहे हैं तो ये अच्छा विकल्प है।
इसके लिए आपको थ्रेड वर्क वाले सेट का चयन करना है।
इस तरह से सेट पर किसी तरह का वर्क नहीं होता है।
ये देखने में सिंपल लेकिन देशभक्ति से भरपूर लग रहा है।
Load More
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship stories in Hindi) और यात्रा (travel updates in Hindi) आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
विज्ञापन विज्ञापन