गाजियाबाद में भीषण हादसा:ट्रक ने बाइक सवार दंपती और उनके दो बच्चों को मारी टक्कर, तीन की मौत, एक गंभीर - Truck Hits Four People In Ghaziabad Two Youths Die
यूपी के गाजियाबाद जिले के टीलामोड़ थानाक्षेत्र के भोपुरा में रविवार को लोनी की तरफ जा रहे सिलिंडर से भरे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक दिल्ली के बुराड़ी निवासी ललित (37), उनकी पत्नी पिंकी (34) और उनके 10 वर्षीय बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ललित के सात वर्षीय बेटे की हालत गंभीर है, जिसे एमएमजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
मृतकों के पास से मिले आधार कार्ड की मदद से पुलिस ने शिनाख्त की। वहीं हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने आक्रोशित होकर लोनी मार्ग जाम कर दिया। ट्रक चालक मौके पर वाहन छोड़कर भाग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराकर ट्रक को किनारे हटवाया और यातायात को सुचारू किया।