वेनेजुएला पर दूसरे दौर के हमले नहीं करेगा अमेरिका:राजनीतिक बंदियों की रिहाई ने बदली स्थिति? ट्रंप ने बताई वजह - Trump Cancels Second Wave Of Attacks On Venezuela After Caracas Agreed To Cooperate

वेनेजुएला पर दूसरे दौर के हमले नहीं करेगा अमेरिका:राजनीतिक बंदियों की रिहाई ने बदली स्थिति? ट्रंप ने बताई वजह - Trump Cancels Second Wave Of Attacks On Venezuela After Caracas Agreed To Cooperate

विस्तार Follow Us

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को एलान किया कि उन्होंने वेनेजुएला पर दूसरे दौर के हमलों की योजना को रद्द कर दिया है। ट्रंप प्रशासन ने गुरुवार को यह फैसला लिया, जब वेनेजुएला सरकार ने राजनीतिक कैदियों को रिहा करना शुरू किया। ट्रंप ने इसे शांति की ओर उठाया गया कदम बताया। हाल ही अमेरिकी सेना ने वेनेजुएला में एक सैन्य अभियान चलाया। जिसमें वहां के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस को पकड़कर अमेरिका ले जाया गया। इसके बाद से इस दक्षिण अमेरिकी देश का नेतृत्व कार्यवाहक राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिगेज कर रही हैं।  और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

ट्रंप ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में क्या कहा?
ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में कहा, वेनेजुएला शांति की इच्छा के संकेत के रूप में बड़ी संख्या में राजनीतिक कैदियों को रिहा कर रहा है। यह एक बहुत ही अहम और दूरदर्शी कदम है। अमेरिका और वेनेजुएला मिलकर अच्छा काम कर रहे हैं, खासकर उनके तेल और गैस के बुनियादी ढांचे को बहुत बड़ा, बेहतर और अधिक आधुनिक रूप देने के मामले में। इस सहयोग की वजह से मैंने पहले अपेक्षित हमलों की दूसरी लहर को रद्द कर दिया है। जिसकी अब आवश्यकता प्रतीत नहीं होती है। हालांकि, सुरक्षा कारणों से सभी जहाज अपने स्थान पर रहेंगे। बड़ी तेल कंपनियों की ओर से कम से कम सौ अरब डॉलर का निवेश किया जाएगा, जिनेसे आज मैं व्हाइट हाउस में मुलाकात करूंगा। इस मामले पर ध्यान देने के लिए धन्यवाद। राष्ट्रपति डीजेटी (डोनाल्ड जे. ट्रंप)। विज्ञापन विज्ञापन



ये भी पढ़ें: चीन और जापान के बीच तनाव बढ़ा, निर्यात पर नए नियम लागू होने से टोक्यो की खेपों में देरी

अमेरिकी सेना और कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने चलाया अभियान
एक हफ्ते पहले अमेरिका ने शनिवार को वेनेजुएला की राजधानी काराकास पर बड़े पैमाने पर हमले किए और वहां के राष्ट्रपति मादुरो और उनकी पत्नी फ्लोरेस को हिरासत में लिया। इसके बाद उन्हें देश से बाहर ले जाया गया। अमेरिकी सेना और कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने यह संयुक्त अभियान चलाया था। उनके खिलाफ 'ड्रग तस्करी और नार्को-आतंकवाद की साजिश' के आरोप लगाए गए हैं और दक्षिणी न्यूयॉर्क जिले की अदालत में मुकदमा दायर किया गया है। जहां दोनों अभी मुकदमे का सामना कर रहे हैं। अपदस्थ राष्ट्रपति मादुरो जब राष्ट्रपति थे, तब डेल्सी रोड्रिगेज उप राष्ट्रपति थीं। अब वह कार्यवाहक राष्ट्रपति बनाई गई हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिका के साथ संबंधों पर अभूतपूर्व दाग लगा है। उन्होंने यह भी कहा कि देश सभी महाद्वीपों के प्रमुख बाजारों से जुड़कर विविध आर्थिक रणनीति जारी रखेगा। 

राष्ट्रीय टेलीविजन पर कार्यवाहक राष्ट्रपति रोड्रिगेज ने क्या कहा?
देश के सरकारी टेलीविजन पर सीधा प्रसारण में कार्यवाहक राष्ट्रपति रोड्रिगेज ने कहा, अमेरिका ने वेनेजुएला के प्रति 'बहिष्कार' की नीति अपनाई है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि दोनों देशों के बीच आर्थिक और व्यापारिक संबंध न तो असामान्य हैं और न ही असंगत। इसके बावजूद सार्वजनिक और निजी दोनों क्षेत्रों को वैश्विक बाजारों तक पहुंच प्राप्त होगी, जो अंतरराष्ट्रीय सहयोग को लेकर वेनेजुएला की खुली सोच को दर्शाता है। 

ये भी पढ़ें: तनाव के बीच खामेनेई ने जनता को किया संबोधित, ट्रंप को भी लिया आड़े हाथ; बोले- घमंडी का होगा पतन

इस बीच, ट्रंप ने कहा कि वेनेजुएला नए तेल समझौते से हासिल राजस्व का इस्तेमाल केवल अमेरिका में निर्मित वस्तुओं की खरीद के लिए ही कर सकेगा। उन्होंने यह भी कहा कि काराकास अमेरिका के साथ अपने मुख्य साझेदार के रूप में व्यापार करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने इस कदम को दोनों देशों के लिए एक बुद्धिमानीपूर्ण और बहुत लाभकारी निर्णय बताया है। 

विज्ञापन विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political headlines, sports stories, Business reports all breaking reports and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

View Original Source