Trump On Greenland:ग्रीनलैंड की मंत्री बोलीं- अमेरिकी योजना समझ से परे, ट्रंप के दावों से देश में भय का माहौल - Greenland Official Calls It Unfathomable Us Considering Taking Over Island News In Hindi

Trump On Greenland:ग्रीनलैंड की मंत्री बोलीं- अमेरिकी योजना समझ से परे, ट्रंप के दावों से देश में भय का माहौल - Greenland Official Calls It Unfathomable Us Considering Taking Over Island News In Hindi

विस्तार Follow Us

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का इन दिनों ग्रीनलैंड पर कब्जे को लेकर आक्रमक रवैया दुनियाभर के लिए बड़ा चिंता का विषय बनता जा रहा है। वेनेजुएला पर कार्रवाई और फिर वहां के अपदस्थ राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी के बाद से कई बार ट्रंप ग्रीनलैंड पर कब्जे की बात को दोहरा चुके है। इतना ही नहीं ट्रंप ने खुले तौर पर सैन्य कार्रवाई की भी चेतावनी दी है। इसी बीच ग्रीनलैंड के एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने अमेरिका के इन दावों को अकल्पनीय बताया।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

अधिकारी ने कहा कि क्या वे ग्रीनलैंड जैसी नाटो सदस्य देश की जमीन पर कब्जा कर सकते हैं। उन्होंने ट्रंप प्रशासन से अपील की कि वह आर्कटिक द्वीप राष्ट्र की आवाज को सुने। ग्रीनलैंड की व्यापार और खनिज संसाधन मंत्री, नाजा नथानिएल्सन ने कहा कि अमेरिका की इस तरह की बातचीत ने ग्रीनलैंड के लोगों में गहरी चिंता पैदा कर दी है। विज्ञापन विज्ञापन

ये भी पढ़ें:- Iran Unrest: 'प्रदर्शन जारी रखो, मदद रास्ते में है', ईरान में प्रदर्शनकारियों को मिला ट्रंप का खुला समर्थन

लोग अब सो नहीं पा रहे- नाजा नथानिएल्सन
नाजा नथानिएल्सन ने आगे इस बात पर भी जोर दिया कि ट्रंप के बार-बार ग्रीनलैंड पर कार्रवाई के दावे से लोगों में डर का माहौल बन गया है। इतना ही नहीं लोग अब सो नहीं पा रहे, बच्चे डर रहे हैं और यह चर्चा हर जगह महसूस की जा रही है। नथानिएल्सन ने ब्रिटेन की संसद में अधिकारियों और सांसदों से बात करते हुए कहा कि यह सोचने से परे है कि ग्रीनलैंड को बेचने या उस पर कब्जा करने जैसे विचार सामने आए।

ये भी पढ़ें:- Denmark: डेनमार्क ने तेल टैंकर जब्त कर अमेरिका की मदद की, ग्रीनलैंड को लेकर जारी विवाद के बीच उठाया कदम

उनका कहना था कि लोग इस बारे में पूरी तरह से आश्चर्य और भय में हैं। नथानिएल्सन ने अमेरिका से कहा कि द्वीप पर किसी भी तरह के फैसले से पहले वहां रहने वाले लोगों और सरकार की इच्छा को महत्व देना चाहिए। बता दें कि ग्रीनलैंड एक रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण क्षेत्र है, खासकर खनिज संसाधनों और आर्कटिक में सैन्य महत्व के कारण।

अन्य वीडियो
विज्ञापन विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political headlines, sports news, Business updates all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

View Original Source