Turkman Gate Violence:तुर्कमान गेट हिंसा मामले में पुलिस की कार्रवाई, तीन और आरोपी पकड़े, अब तक 16 गिरफ्तार - Police Action In The Turkman Gate Violence Case: Three More Accused Arrested

Turkman Gate Violence:तुर्कमान गेट हिंसा मामले में पुलिस की कार्रवाई, तीन और आरोपी पकड़े, अब तक 16 गिरफ्तार - Police Action In The Turkman Gate Violence Case: Three More Accused Arrested

विस्तार Follow Us

दिल्ली पुलिस ने तुर्कमान गेट पर हुए पथराव मामले में तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में अब तक गिरफ्तार किए गए लोगों की कुल संख्या 16 हो गई है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहम्मद नावेद, मोहम्मद फैज और मोहम्मद उबैदुल्लाह के रूप में हुई है।  

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

इससे पहले तीस हजारी कोर्ट ने तुर्कमान गेट इलाके में हुए पथराव के मामले में शुक्रवार को आठ आरोपियों को 21 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया। हाल ही में गिरफ्तार किए गए आरोपियों को अदालत में पेश किया गया था। न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी साएशा चड्ढा की अदालत ने इमरान फारुख, इमरान सुल्तान, मोहम्मद अफ्फान, आमिर हमजा, मोहम्मद उबैद उल्लाह, शाहनवाज, मोहम्मद अथर और मोहम्मद आदिल को 21 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया। विज्ञापन विज्ञापन

वहीं, भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुक्रवार को तुर्कमान गेट स्थित दरगाह फैज-ए-इलाही में नमाज अदा की गई। मस्जिद के लोगों के साथ आस-पड़ोस के करीब 30 से 35 लोगों ने नमाज अदा की। अतिक्रमण हटाए जाने के चलते मस्जिद की बिजली कटी हुई है, जिसकी वजह से लाउडस्पीकर पर नमाज से पहले दी जाने वाली अजान नहीं हो सकी।

यह था पूरा मामला...
मध्य दिल्ली के तुर्कमान गेट स्थित दरगाह फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास मंगलवार को अवैध अतिक्रमण हटाने के दौरान शरारती तत्वों ने हिंसा कर दी थी। करीब 150 से 200 उपद्रवियों ने देर रात पुलिस पर पथराव कर दिया। इसमें क्षेत्र के थाना प्रभारी सहित पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। काफी देर चले बवाल को पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर शांत कराया। इस दौरान लाठी चार्ज करने के अलावा आंसू गैस के गोले भी छोड़ने पड़े। दरअसल कुछ शरारती लोगों ने अवैध अतिक्रमण की जगह मस्जिद तोड़ने की अफवाह फैला दी थी। इसकी वजह से बवाल हुआ।

View Original Source