तुर्कमान गेट हिंसा:दिल्ली पुलिस ने अमरोहा में दी दबिश, यूट्यूबर की तलाश... हिंसा भड़काने का आरोप - Turkman Gate Violence: Delhi Police Raid Amroha, Searching For Youtuber

तुर्कमान गेट हिंसा:दिल्ली पुलिस ने अमरोहा में दी दबिश, यूट्यूबर की तलाश... हिंसा भड़काने का आरोप - Turkman Gate Violence: Delhi Police Raid Amroha, Searching For Youtuber

विस्तार Follow Us

तुर्कमान गेट के पास हुई हिंसा में आरोपी यूट्यूबर की तलाश में दिल्ली पुलिस ने सैदनगली स्थित ट्रैक्टर कारोबारी के घर में दबिश दी। आरोपी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया। उसकी लोकेशन के आधार पर जांच दल सैदनगली पहुंचा था।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

सात जनवरी को दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके में दिल्ली नगर निगम की टीम मस्जिद के पास अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर रही थी। इसी दौरान पत्थरबाजी शुरू हो गई थी। इस हिंसा में एसएचओ समेत छह पुलिस कर्मी घायल हुए थे। विज्ञापन विज्ञापन

पुलिस ने मामले में लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कई आरोपियों को गिरफ्तार भी किया था। सैदनगली थाना प्रभारी विकास सहरावत ने बताया कि हिंसा में दिल्ली के एक यूट्यूबर का नाम हिंसा को भड़काने के आरोप में सामने आया था। आरोपी की दिल्ली पुलिस तलाश कर रही है।

रविवार की रात को एक आरोपी की लोकेशन दिल्ली पुलिस को सैदनगली में मिली थी। इसके आधार पर दिल्ली पुलिस की टीम थाने पर पहुंची। यहां आमद कराने के बाद स्थानीय पुलिस के साथ मोहल्ला कुरैशियान में एक घर में दबिश दी गई। लेकिन आरोपी नहीं मिला। इसके बाद पुलिस टीम वापस दिल्ली के रवाना हो गई।

View Original Source