सीबीआई के सामने दूसरी बार पेश होंगे विजय, दिल्ली के लिए हुए रवाना; करूर भगदड़ मामले में होगी पूछताछ - Tvk Chief Vijay To Appear Before Cbi Again Over Stampede Case, Leaves For Delhi
विस्तार Follow Us
12 जनवरी को करूर भगदड़ मामले में विजय थलापति से सीबीआई ने पूछताछ की गई थी। उन्हें दोबारा पूछताछ के लिए 19 जनवरी को बुलाया गया। रविवार को वह दिल्ली रवाना हुए। कल इस मामले में विजय से सीबीआई दोबारा पूछताछ करेगी।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
चार्टर्ड प्लेस से दिल्ली रवाना हुए
साउथ अभिनेता विजय थलापति रविवार को दिल्ली के लिए रवाना हो गए। एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि एक्टर से नेता बने विजय शाम 4.15 बजे एक चार्टर्ड प्लेन से दिल्ली के लिए रवाना हुए। 19 जनवरी को यानी कल उनसे करूर भगदड़ मामले को लेकर सीबीआई दोबारा पूछताछ करने वाली है।
विज्ञापन
विज्ञापन
12 जनवरी को छह घंटे तक हुई थी पूछताछ
विजय थलापति से 12 जनवरी को सीबीआई मुख्यालय में करीब छह घंटे तक पूछताछ की गई थी। अगले दिन उन्हें फिर से आने के लिए कहा गया था। लेकिन एक्टर ने पोंगल त्योहार का हवाला देते हुए दूसरी तारीख मांगी थी। ऐसे में उन्हें 19 जनवरी को दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया गया।
क्या है करूर भगदड़ मामला?
यह मामला 27 सितंबर 2025 का है, जब तमिलनाडु के करूर में विजय की पार्टी टीवीके की एक जनसभा में भगदड़ मच गई थी। इस भगदड़ में कई लोग मारे गए, कई लोग घायल हुए। भगदड़ में कम से कम 41 लोगों की जान गई और 110 से अधिक लोग घायल हो गए थे। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई ने एक एआईटी बनाई और यह मामला अपने हाथ में ले लिया था।
करूर भगदड़ के बाद विजय ने लोगों से माफी मांगी थी
करूर भगदड़ मामले के अगले दिन विजय ने सोशल मीडिया के जरिए माफी भी मांगी थी। भगदड़ में मारे गए लाेगों के लिए संवेदनाएं प्रकट की थीं। लेकिन विजय की इस बात के लिए भी जमकर आलोचना की गई। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने उन्हें करूर भगदड़ का जिम्मेदार माना था।
विज्ञापन
विज्ञापन