Two More Accused Arrested In The Baddowal Violent Clash; Three Apprehended So Far. - Chandigarh News

Two More Accused Arrested In The Baddowal Violent Clash; Three Apprehended So Far. - Chandigarh News

संवाद न्यूज एजेंसी और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
जगरांव। गांव बद्दोवाल में हुई हिंसक झड़प के मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बद्दोवाल निवासी हसनप्रीत सिंह उर्फ हसन और हसनपुर निवासी लवप्रीत सिंह उर्फ लाली के रूप में हुई है। इन दोनों के साथ अब तक इस मामले में कुल तीन आरोपियों को हिरासत में लिया जा चुका है।
थाना दाखा के एएसआई इंदरजीत सिंह ने बताया कि यह विवाद पुरानी रंजिश के चलते दो गुटों के बीच हुआ, जिसमें तेजधार हथियारों और असलहे का खुलेआम प्रदर्शन किया गया। घटना के कारण गांव में भय का माहौल बन गया था। इस मामले में पुलिस ने पूर्व सरपंच जसप्रीत सिंह उर्फ जस्सू, बद्दोवाल निवासी बनप्रीत सिंह, भमाल निवासी अरुणपाल उर्फ पाला, बद्दोवाल निवासी जोबनप्रीत सिंह उर्फ जोबन और 5 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। विज्ञापन विज्ञापन
एएसआई इंदरजीत ने बताया कि 8 जनवरी की देर शाम उन्हें रेलवे फाटक बद्दोवाल के पास झगड़े और हथियारों के इस्तेमाल की गुप्त सूचना मिली। पुलिस ने घटनास्थल पर छापेमारी कर आरोपियों को पकड़ लिया। बाकी फरार आरोपियों की तलाश जारी है, और पुलिस का दावा है कि जल्द ही सभी को गिरफ्तार किया जाएगा।

View Original Source