कोहरे का कहर:ट्रक ने मैक्स को मारी टक्कर, कंटेनर-डंपर भिड़ंत, एक चालक की मौत, दूसरा स्टेयरिंग में फंसा रहा - Two Road Accidents In Hathras Due To Fog

कोहरे का कहर:ट्रक ने मैक्स को मारी टक्कर, कंटेनर-डंपर भिड़ंत, एक चालक की मौत,  दूसरा स्टेयरिंग में फंसा रहा - Two Road Accidents In Hathras Due To Fog

विस्तार Follow Us

बेहद घने कोहरे का असर हाथरस में 15 जनवरी सुबह दिखाई पड़ा। मथुरा-बरेली और अलीगढ़-आगरा हाईवे पर हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक चालक की मौत हो गई और दूसरा लगभग डेढ़ घंटे तक स्टेयरिंग में फंसा रहा। जिससे उसके पैर और पेट में गंभीर चोट आई है। वह अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज में उपचाराधीन है।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

पहला हादसा सुबह छह बजे मथुरा-बरेली हाईवे पर गांव साथिनी के पास हुआ। हाईवे पर घना कोहरा था। कासगंज के ढोलना थाना क्षेत्र के गांव सीयपुर निवासी चंद्रकेश (50) बुधवार को गाय लेने मथुरा गए थे। रिश्तेदार विजयपाल सिंह निवासी कासिमपुर अलीगढ़ भी उनके साथ थे। दोनों सुबह मैक्स लोडर में गाय लादकर वापस कासगंज लौट रहे थे।  विज्ञापन विज्ञापन

राया से मथुरा-बरेली हाईवे पर चढ़ने के बाद मुरसान की ओर कुछ किलोमीटर ही चले थे। साथिनी के पास अचानक मैक्स लोडर की हेडलाइट खराब हो गई। चंद्रकेश वाहन को किनारे खड़ा करने के बाद लाइट ठीक कर रहे थे और विजयपाल अंदर ही बैठे थे। इसी बीच पीछे से आ रहे ट्रक ने मैक्स को जोरदार टक्कर मार दी। इससे मैक्स बोनट के पास खड़े चंद्रकेश पर चढ़ गई और साइड की रेलिंग में जा घुसी। जोरदार झटके से विजयपाल की पीठ पर अंदरूनी चोट आई। इस हादसे में चंद्रकेश की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर मारने के बाद चालक ट्रक लेकर भाग गया। 

दूसरा हादसा अलीगढ़-आगरा हाईवे पर हुआ। गांव नगला भुस पर सुबह नौ बजे कंटेनर व डंफर में जबरदस्त टक्कर हो गई। बरला अलीगढ़ के रहने वाले राजकुमार कंटेनर लेकर अलीगढ़ से आगरा जा रहे थे, गाड़ी में वे अकेले ही थे। आगरा से कहीं बाहर जाना था, वहीं से परिचालक उन्हें मिलता। इसी दौरान नगला भुस के निकट अचानक उनके सामने डंफर आ गया। डंफर रोड क्रास करता हुआ अपनी लेन में जा रहा था। कोहरे के कारण कंटेनर चालक को डंफर दिखाई नहीं दिया। अचानक पास आने पर राजकुमार ने बचने का प्रयास किया, लेकिन डंफर की बॉडी से भिड़ गया। हादसा इतना जबरदस्त था कि चालक राजकुमार के पैर व पेट स्टेयरिंग में दब गए। हादसे के बाद हाईवे पर यातायात डेढ़ घंटे तक प्रभावित रहा। 

दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व दमकल पहुंच गई थी। आसपास के ग्रामीण व राहगीरों ने भी मदद की, जिसकी वजह से समय रहते चालक को बाहर निकाल लिया गया तथा उसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। -योगेंद्र कृष्ण नारायण, सीओ सिटी।


चार क्रेनों की लेनी पड़ी मदद 
हादसे की जानकारी पर चंदपा पुलिस पहुंच गई। दर्द के कारण चालक चीख रहा था। तड़प कर वह बचाने की गुहार लगा रहा था। निकालने में असमर्थ पुलिस ने दमकल को फोन किया। एफएसओ सीपी सिंह मौके पर पहुंच गए। चार क्रेनों की मदद से दमकल, पुलिस व मौके पर एकत्रित लोगों ने चालक को निकालने का प्रयास किया।

बचाने को पहनाया हेलमेट 

चालक को निकालने का प्रयास कर रहे लोग व पुलिस बेबस नजर आ रही थी। हर प्रयास किया जा रहा था, लेकिन सफलता नहीं मिली। चालक की जान बचाने के लिए कंटेनर में तोड़फोड़ करनी पड़ी। अधिक चोट न आए, इसलिए सिर बचाने के लिए एक बाइक सवार ने अपना हेलमेट उसे पहना दिया। लगभग डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद चालक को बाहर निकाल लिया गया। जिला अस्पताल पहुंचाया गया। गंभीर हालत देखते हुए उसे अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया।
पुलिस व राहगीरों के सहयोग से सवा  घंटे बाद घायल ट्रक ड्राइवर को अस्पताल ले जाते पुलिस कर्मी
हादसे की टाइमलाइन 

दुर्घटना - सुबह 9.00 बजे पुलिस को सूचना - सुबह 9.11 बजे दमकल पहुंची - सुबह 9.25 बजे चालक को निकाला - सुबह 10.30 बजे 

View Original Source