पीलीभीत में बड़ा हादसा:शारदा नदी में डूबे दो किशोर, बचाने कूदे युवक की भी गई जान, तीन मौतों से मचा कोहराम - Two Teen And Man Drowned In The Sharda River In Pilibhit

पीलीभीत में बड़ा हादसा:शारदा नदी में डूबे दो किशोर, बचाने कूदे युवक की भी गई जान, तीन मौतों से मचा कोहराम - Two Teen And Man Drowned In The Sharda River In Pilibhit

विस्तार Follow Us

पीलीभीत के पूरनपुर क्षेत्र में धनाराघाट पर शारदा नदी में नहाने गए गांव चंदिया हजार निवासी सुमित (14 वर्ष) और सौरभ (15 वर्ष) की नदी में डूबकर मौत हो गई। उन्हें डूबता देख बचाने के लिए नदी में कूदे युवक की भी जान चली गई। तीन मौतों से घाट पर कोहराम मच गया। पुलिस और प्रशासन के अफसरों ने मृतकों के परिजनों को समझाकर शांत कराया।  और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

Two teen and man drowned in the Sharda River in pilibhit

धनाराघाट पर जुटे लोग - फोटो : संवाद

जानकारी के मुताबिक गांव चंदिया हजारा निवासी सुशांत का पुत्र सुमित गांव के ही सौरभ पुत्र निताई के साथ मौनी अमावस्या के अवसर पर रविवार की दोपहर शारदा नदी के धनाराघाट पर गया था। वहां दोनों किशोर नदी में नहाने लगे। ग्रामीणों का कहना है कि दोनों किशोर कुछ समय पहले कराए गए चेनेराइजेशन कार्य के समय खोदे गए गहरे गड्ढे में चले गए।

यह भी पढ़ें- UP News: बरेली में दबंगों ने अनुसूचित जाति के व्यक्ति का सिर मुंडवाया, मूंछ काटी... चेहरे पर पोती कीचड़

विज्ञापन विज्ञापन

गोताखोरों की मदद से निकाले गए शव 

गहराई अधिक होने से दोनों किशोर नदी में डूब गए। किशोरों को डूबता देख नदी तट पर मौजूद केशव प्रसाद ने नदी में छलांग लगा दी। वह किशोरों को तो नहीं बचा सका, खुद भी नदी में डूब गया। घटना से घाट पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय गोताखोरों की मदद से तीनों के शव बरामद किए गए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और घटना की जानकारी जुटाई। 

View Original Source