Udaipur News: Kriti Sanon’s Sister Nupur’s Wedding Begins; Three-day Festivities Start With Mehendi And Haldi - Rajasthan News - Udaipur News:कृति सेनन की बहन नूपुर की शादी का आगाज, मेहंदी-हल्दी से शुरू हुआ तीन दिनी सेलिब्रेशन

Udaipur News: Kriti Sanon’s Sister Nupur’s Wedding Begins; Three-day Festivities Start With Mehendi And Haldi - Rajasthan News - Udaipur News:कृति सेनन की बहन नूपुर की शादी का आगाज, मेहंदी-हल्दी से शुरू हुआ तीन दिनी सेलिब्रेशन

विस्तार Follow Us

लेकसिटी उदयपुर एक बार फिर सेलेब्रिटी वेडिंग के रंग में रंग गया है। कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन और सिंगर स्टेबिन बेन की शादी के कार्यक्रम कल से रैफल्स होटल में शुरू हो गए हैं। तीन दिनों तक चलने वाले इस जश्न की शुरुआत मेहंदी, हल्दी और संगीत समारोह से हुई है। सभी रस्में अलग-अलग थीम पर सजाए गए सेटअप में आयोजित की जाएंगी। और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

मुख्य शादी समारोह 11 जनवरी को होगा, जिसमें नूपुर और स्टेबिन सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंधेंगे।

सेलिब्रिटी मेहमानों की एंट्री शुरू

शादी में बॉलीवुड, टीवी और म्यूजिक इंडस्ट्री के कई बड़े चेहरों के शामिल होने की संभावना है। टीवी अभिनेता हुसैन गुरुवार को ही उदयपुर पहुंच चुके हैं, जबकि अन्य सेलेब्रिटीज भी आने वाले समय में पहुंचेंगे। बुधवार शाम कृति सेनन, उनकी बहन नूपुर, स्टेबिन बेन और दोनों परिवार रैफल्स होटल पहुंच गए थे। विज्ञापन विज्ञापन

ये भी पढ़ें: Ajmer News: लुटेरी दुल्हन सोने-चांदी के जेवर लेकर फरार, पीड़ित पति को दी झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी

कड़ी सुरक्षा, गोपनीयता के सख्त निर्देश
शादी को लेकर रैफल्स होटल में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। होटल स्टाफ को फंक्शन्स से जुड़ी किसी भी जानकारी को बाहर साझा न करने के निर्देश दिए गए हैं।

सबसे ज्यादा चर्चा कृति सेनन के बॉयफ्रेंड कबीर की भी हो रही है, जिन्हें कृति और उनके परिवार के साथ उदयपुर एयरपोर्ट पर देखा गया, जिसके बाद वे भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे हैं।

हाई-प्रोफाइल शादियों का पसंदीदा ठिकाना
रैफल्स होटल इससे पहले भी कई हाई-प्रोफाइल शादियों की मेजबानी कर चुका है। यहां भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु, क्रिकेटर हार्दिक पंड्या, हरियाणा के भाजपा विधायक भव्य बिश्नोई और राजस्थान की आईएएस परी बिश्नोई की शादियों का आयोजन हो चुका है। इस बार नूपुर सेनन की शादी ने एक बार फिर उदयपुर को देश का प्रमुख सेलेब्रिटी वेडिंग डेस्टिनेशन बना दिया है।
 

लेक सिटी उदयपुर में कृति सेनन की बहन की शादी के फंक्शन शुरू, रैफल्स होटल में 3 दिन चलेगा जश्न

लेक सिटी उदयपुर में कृति सेनन की बहन की शादी के फंक्शन शुरू, रैफल्स होटल में 3 दिन चलेगा जश्न

 

लेक सिटी उदयपुर में कृति सेनन की बहन की शादी के फंक्शन शुरू, रैफल्स होटल में 3 दिन चलेगा जश्न

लेक सिटी उदयपुर में कृति सेनन की बहन की शादी के फंक्शन शुरू, रैफल्स होटल में 3 दिन चलेगा जश्न

 

View Original Source