Uddhav Thackeray Exclusive Interview: उद्धव ठाकरे ने BMC Election सहित कई मुद्दों पर रखी राय, देखिए VIDEO
महाराष्ट्र Uddhav Thackeray Exclusive Interview: उद्धव ठाकरे ने BMC Election सहित कई मुद्दों पर रखी राय, देखिए VIDEO Written byDeepak Kumar
Uddhav Thackeray Exclusive Interview: बीएमसी चुनाव से पहले उद्धव ठाकरे ने खास बातचीत में मुंबई के विकास, भ्रष्टाचार के आरोप, मराठी अस्मिता और कोरोना काल के कामों पर अपनी बात रखी और कहा कि काम ही शिवसेना की असली पहचान है.
Deepak Kumar 13 Jan 2026 14:06 IST
Follow Us
New Update
Uddhav Thackeray Exclusive Interview: बीएमसी चुनाव से पहले उद्धव ठाकरे ने खास बातचीत में मुंबई के विकास, भ्रष्टाचार के आरोप, मराठी अस्मिता और कोरोना काल के कामों पर अपनी बात रखी और कहा कि काम ही शिवसेना की असली पहचान है.
Uddhav Thackeray Exclusive Interview:बीएमसी चुनाव से पहले शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने एक खास बातचीत में मुंबई, विकास, भ्रष्टाचार के आरोप और मराठी अस्मिता पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि नगर निगम चुनाव में धर्म या भाषा नहीं, बल्कि पानी, गटर, सड़क, स्कूल और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाएं असली मुद्दा होनी चाहिए. उद्धव ठाकरे ने दावा किया कि पिछले 25 सालों में शिवसेना ने मुंबई के लिए लगातार काम किया है. उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल के विकास कार्यों को एक किताब में दर्ज किया गया है, जिसके हर पन्ने पर किए गए काम दिखाई देते हैं. कोस्टल रोड, स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था और मुंबई मॉडल उनकी सबसे बड़ी उपलब्धियां हैं.
Advertisment
उद्धव ठाकरे ने विपक्ष पर साधा निशाना
उद्धव ठाकरे ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विकास के नाम पर आज मुंबई में “विनाश की गति” चल रही है. बिना सही योजना के हो रहे कामों से प्रदूषण बढ़ा है और पूरा शहर खोद दिया गया है. ठाकरे ने आरोप लगाया कि बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है, जिसका खामियाजा मुंबईकर भुगत रहे हैं.
कोरोना काल को लेकर क्या बोले उद्धव ठाकरे?
कोरोना काल को लेकर लगे आरोपों पर उद्धव ठाकरे ने कहा कि उस समय मुंबई मॉडल की तारीफ पूरी दुनिया ने की. 18 दिनों में फील्ड हॉस्पिटल बनाना, टेस्टिंग सेंटर बढ़ाना, ऑक्सीजन बेड और अस्पताल सुविधाएं मजबूत करना बड़ी उपलब्धियां थीं. उन्होंने कहा कि उस संकट में राजनीति नहीं, इंसानियत जरूरी थी.
मराठी अस्मिता पर क्या बोले?
मराठी अस्मिता पर बोलते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि शिवसेना को किसी भाषा या समुदाय से दुश्मनी नहीं है, लेकिन मराठी मानुष को कमजोर करने की कोशिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सभी भाषाओं और धर्मों के लोग मुंबई का हिस्सा हैं और उन्हें साथ लेकर चलना जरूरी है.
राज ठाकरे के साथ फिर से साथ आने पर उद्धव ठाकरे ने कहा कि जब उन्हें लगा कि मराठी अस्मिता और मुंबई को नुकसान पहुंचाया जा रहा है, तब दोनों भाई एक साथ खड़े हुए. अंत में उन्होंने कहा कि शिवसेना की राजनीति विरासत और जिम्मेदारी की है, जिसे आदित्य ठाकरे आगे बढ़ा रहे हैं.
यह भी पढ़ें- BMC Election को लेकर आज थम जाएगा प्रचार, 227 सीटों के लिए 15 जनवरी को होगी वोटिंग
MAHARASHTRA NEWS
Uddhav Thackeray
Read More
हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!
विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनेंअब सदस्यता लें
Read the Next Article