Un On Iran Protests:'अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का सम्मान करे ईरान सरकार'; यूएन महासचिव गुटेरेस की सख्त अपील - Un Secretary-general Antonio Guterres Urges Iran To Respect Freedom Of Expression Amid Protests

Un On Iran Protests:'अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का सम्मान करे ईरान सरकार'; यूएन महासचिव गुटेरेस की सख्त अपील - Un Secretary-general Antonio Guterres Urges Iran To Respect Freedom Of Expression Amid Protests

ईरान में लगातार बढ़ते विरोध प्रदर्शनों के बीच संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने ईरानी सरकार से सख्त लेकिन संवेदनशील अपील की है। उन्होंने कहा कि सरकार को हालात संभालते समय अधिकतम संयम बरतना चाहिए और जनता के अभिव्यक्ति, संगठन और शांतिपूर्ण प्रदर्शन के अधिकारों का पूरी तरह सम्मान करना चाहिए। और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

View Original Source