Underpass Construction On The Highway Will Gain Momentum, And The Administration Is On High Alert Regarding Road Safety - Barabanki News

Underpass Construction On The Highway Will Gain Momentum, And The Administration Is On High Alert Regarding Road Safety - Barabanki News

बाराबंकी। सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी रोक लगाने और जिले को जीरो फेटलिटी डिस्ट्रिक्ट के रूप में विकसित करने के उद्देश्य से डीएम शशांक त्रिपाठी ने बुधवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति की समीक्षा बैठक में कड़े निर्देश दिए। उन्होंने साफ कहा कि लखनऊ-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवैध कट और अतिक्रमण किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। इसके लिए सघन अभियान चलाकर निरंतर और प्रभावी कार्रवाई की जाए। और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
कलेक्ट्रेट लोकसभागार में हुई बैठक में डीएम ने सभी सड़कों की राइट ऑफ वे (आरओडब्ल्यू) और पटरियों की नियमित सफाई, कटाई-छंटाई व अनुरक्षण कराने के निर्देश दिए। बैठक में जिले के 29 ब्लैक स्पॉट्स पर की गई कार्रवाई की समीक्षा करते हुए डीएम ने निर्देश दिए कि इन स्थानों पर संकेतक, चेतावनी बोर्ड, रेडियम मार्किंग, पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था और आवश्यक सड़क सुधार कार्य प्राथमिकता से पूरे कराए जाएं। लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर यातायात सुगमता को लेकर डीएम ने सफेदाबाद, दादरा, सफदरगंज और भिटरिया में प्रस्तावित अंडरपास के निर्माण को लेकर भी सख्ती दिखाई। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि सभी तकनीकी और औपचारिक प्रक्रियाएं जल्द पूरी कर निर्माण कार्य जल्द शुरू कराया जाए। इसके साथ ही पुलिस और परिवहन विभाग को तेज रफ्तार, ओवरलोडिंग और यातायात नियमों के उल्लंघन के खिलाफ सघन चेकिंग और चालान अभियान चलाने के निर्देश दिए गए। डीएम ने सख्त लहजे में कहा कि सड़क सुरक्षा में लापरवाही किसी स्तर पर स्वीकार नहीं होगी। बैठक में एडीएम निरंकार सिंह, एएसपी उत्तरी विकास चंद्र त्रिपाठी, एआरटीओ प्रशासन अंकिता शुक्ला आदि मौजूद रहे। विज्ञापन विज्ञापन

View Original Source