उन्नाव केस:पीड़िता ने सेंगर की बेटियों और उनके समर्थकों पर लगाया आरोप, कहा- चरित्रहिन साबित करने की साजिश - Unnao Misdeed Victim Accuses Kuldeep Sengar Daughters And Supporters Of Revealing Her Identity

उन्नाव केस:पीड़िता ने सेंगर की बेटियों और उनके समर्थकों पर लगाया आरोप, कहा- चरित्रहिन साबित करने की साजिश - Unnao Misdeed Victim Accuses Kuldeep Sengar Daughters And Supporters Of Revealing Her Identity

विस्तार Follow Us

उन्नाव दुष्कर्म मामले की पीड़िता ने एक बार फिर अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए मदद की गुहार लगाई है। पीड़िता का आरोप है कि भाजपा से निष्कासित पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की बेटियां और उनके समर्थक लगातार सोशल मीडिया पर उसकी पहचान उजागर कर रहे हैं, जिससे उसकी जान को गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

शनिवार को जारी किए गए एक वीडियो संदेश में पीड़िता ने अपनी व्यथा सुनाई। उसने बताया कि पिछले कुछ दिनों से कुलदीप सिंह सेंगर की दोनों बेटियां और उनके समर्थक सक्रिय रूप से उसकी पहचान को सार्वजनिक कर रहे हैं। पीड़िता ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से कुलदीप सिंह सेंगर की दोनों बेटियां और उनके समर्थक सोशल मीडिया पर मेरी पहचान सार्वजनिक कर रहे हैं। मैं फेसबुक और सोशल मीडिया पर देख रही हूं। चरित्रहिन साबित करने की साजिश रची जा रही है। विज्ञापन विज्ञापन

View Original Source